

चांपा। विकासखंड बम्हनीडीह अंतर्गत ग्राम सोंठी में संचालित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला का छत मामूली हवा तूफान में उड़ गया। हालांकि उस वक्त स्कूल बन्द था जिससे बड़ी दुर्घटना तो टल गई मगर शिक्षा विभाग कितनी सवेदनशील है। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है दूसरी तरफ अभिभावकों का कहना है यह तो करिश्मा था कि घटना गर्मी की छुट्टी में छत गिरी है । स्कूल संचालित होने की स्थिति में बच्चो की जान भी जा सकती थी।103 बच्चे इस जीर्ण शीर्ण भवन में करते थे पढ़ाई।


