तपसी बाबा जन सेवा समिति द्वारा केराझरिया वृद्धाश्रम में होली मिलन समारोह का आयोजन कल …

चांपा। तपसी बाबा जन सेवा समिति द्वारा दिनांक 14 मार्च 2025 शुक्रवार को शाम 5 बजे तपसी धाम वृद्धाश्रम, केराझरिया में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह राजपूत एवं ग्राम पंचायत लछनपुर के सरपंच गेन्द्र राम कुर्रे उपस्थित रहेंगे।

समिति के अध्यक्ष ने सभी सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे इस आयोजन में उपस्थित होकर वृद्धाश्रम के निवासियों के साथ होली के रंग और उल्लास को साझा करें तथा उनके जीवन में आनंद और उत्साह का संचार करें। यह आयोजन वृद्धाश्रम के निवासियों के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, रंग गुलाल का खेल और आपसी सौहार्द्र का संदेश दिया जाएगा।
समिति के सचिव ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य वृद्धाश्रम के रहवासियों के जीवन में खुशी और सामाजिक जुड़ाव का माहौल तैयार करना है। कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और सभी सदस्यों से अनुरोध किया गया है कि वे समय पर पहुंचकर इस आयोजन को सफल बनाएं।