Uncategorized

एक युद्ध नशे के विरूद्ध एवं कठिन परिस्थितियों में निवासरत बच्चों के सर्वेक्षण के लिये चलाया जा रहा विशेष अभियान …

img 20240730 wa0047281296982991215081487474 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। छ.ग. शासन महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार कलेक्टर आकाश छिकारा एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती अनिता अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिला जांजगीर चांपा में 15 जुलाई से 14 अगस्त 2024 तक सड़क एवं सड़क जैसी परिस्थितियों में रहने वाल एवं नशे में लिप्त रहने वाले बच्चों के सर्वेक्षण, रेस्क्यू एवं पुनर्वास की कार्यवाही के लिए एक युध्द नशे के विरूध्द अभियान संचालित किया जा रहा है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जिले में लगातार सड़क किनारे रहने वाले व कठिन परिस्थितियों में अपना जीवन यापन करने वाले बच्चों का रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग, चाईल्ड हेल्प लाईन, श्रम विभाग, पुलिस विभाग एवं आबकारी विभाग के समन्वय से रेस्क्यू अभियान चलाया गया। जिले में शिवरीनारायण धार्मिक स्थल, बस स्टैंड, पामगढ़, शांतिनगर जांजगीर, नैला रेल्वे स्टेशन, चांपा रेल्वे स्टेशन एवं बस स्टैंउ, बाराद्वार रेल्वे स्टेशन, सारागांव रेल्वे स्टेशन, सक्ती बस स्टैंड एवं रेल्वे स्टेशन में अभियान चलाया गया, जिसमें 03 बच्चे प्राप्त हुए। जिनके शिक्षा एवं पुनर्वास की कार्यवाही की जा रही है। जनप्रतिनिधि, आमजन से अपील की जाती है कि इस प्रकार के बच्चे मिलने, दिखने या जानकारी होने पर कार्यालय जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग, चाईल्ड हेल्प लाईन 1098 पर सूचित किया जा सकता है।

WhatsApp Image 2026 01 02 at 18.12.34 1 Console Corptech

Related Articles