Uncategorized

एफएलएन प्रक्षिक्षण के ज्ञान से बढ़ाए शिक्षा की गुणवत्ता – बीईओ …

img 20240611 wa00078895860489736949575 Console Corptech

चांपा। प्राथमिक शिक्षा की मजबूती के लिए शिक्षकों को चार दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण दिया जा रहा है । बम्हनीडीह बीईओ एम डी दीवान ने मंगलवार को स्वामी आत्मानंद स्कूल चांपा में चल रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया । प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों से उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान का उपयोग शाला में करके शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाये ताकि नींव मजबूत हो ।उन्होंने कहा कि बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान में बच्चों को मजबूत करना विभाग का प्रमुख लक्ष्य है ।इसलिए प्रशिक्षण के माध्यम से नवीनता लाने शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है । शिक्षक इसके अनुरूप बच्चों को बुनियादी रूप से प्रारंभिक स्तर पर मजबूत करने ध्यान दे । नए सत्र में सभी शिक्षक पालकों से सम्पर्क करें ताकि बच्चों की उपस्थिति नियमित रहे । इस अवसर पर सीएससी शरद चतुर्वेदी धीरज तम्बोली एवं मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।

Related Articles