Uncategorized

राधाकृष्ण कीर्तन मंडली ने हर्षोल्लास से मनाया हरियाली तीजोत्सव …

img 20250730 wa00278286847573625005162 Console Corptech

चांपा। हरियाली तीज के पावन अवसर पर राधाकृष्ण कीर्तन मंडली, चांपा द्वारा मंडली की सदस्य गायत्री ठाकुर के निवास परिसर में उत्साहपूर्वक तीज उत्सव का आयोजन किया गया। सावन की हरियाली और भक्तिमय माहौल में यह आयोजन छत्तीसगढ़ी संस्कृति और परंपराओं की जीवंत झलक बन गया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ी पारंपरिक खेलों जैसे फूगड़ी, अटकन-बटकन से हुई, जिसमें सभी महिलाओं और सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके बाद मंडली के सदस्यों ने सावन के गीत, शिव भजनों की संगीतमय प्रस्तुति दी और सामूहिक नृत्य के माध्यम से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।सावन की परंपराओं के अनुरूप फूलों से सजाए गए झूले का भी सभी ने आनंद लिया। कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि गायत्री ठाकुर के सौजन्य से सभी सदस्यों के लिए सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने आत्मीयता के साथ भाग लिया।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

इस अवसर पर मंडली की प्रमुख सदस्य उत्तरा थवाईत, कविता थवाईत, सोनी सोनी, किरण थवाईत, पुष्पा थवाईत, मंचू थवाईत, विजयलक्ष्मी सोनी, लक्ष्मीन सोनी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं।

Related Articles