
चांपा: आज सुबह लगभग 6 बजे भोजपुर मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान अजीत कुमार साहू निवासी बोड़सरा (जांजगीर) के रूप में हुई है, जो प्लांट में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। हादसा उस वक्त हुआ जब अजीत कुमार साहू अपनी सुबह की A शिफ्ट ड्यूटी के लिए प्लांट जा रहे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भोजपुर मार्ग पर एक 10 चक्का ट्रेलर ने अजीत कुमार को अपनी चपेट में ले लिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।

सूचना मिलते ही चांपा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बीडीएम अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है, हालांकि ट्रेलर चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार चालक की तलाश जारी है।