Uncategorized

सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद ब्लैकमेलिंग: दो युवतियों समेत तीन गिरफ्तार, फोटो-वीडियो वायरल कर वसूली का था प्लान …

img 20250714 wa00793350705624451264282 Console Corptech

चांपा। सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती के बाद एक युवक को बदनाम करने की धमकी देकर पैसे ऐंठने की कोशिश कर रहे दो युवतियों सहित तीन लोगों को चांपा पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ने में सफलता पाई है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

मामला थाना चांपा क्षेत्र का है, जहां 18 वर्षीय युवक कुछ समय से मानसिक तनाव में था। परिजनों की पूछताछ पर उसने खुलासा किया कि मार्च 2024 में कोरबा निवासी एक युवती से सोशल मीडिया पर उसकी जान-पहचान हुई थी। बातचीत के दौरान युवक ने युवती के कहने पर उसे कुछ फोटो और वीडियो भेजे थे। इसके बाद युवती और उसके साथियों ने उसे बदनाम करने की धमकी देकर 20,000 रुपए की मांग शुरू कर दी।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

युवक ने परिजनों को बताया कि आरोपी 12 जुलाई को चांपा आकर पैसे लेंगे। उसी दिन एक युवती उसके घर पहुंची और पिता से गिफ्ट देने की बात कहकर बहस करने लगी। पूछताछ में युवती ने गाली-गलौच की और भागने लगी। परिजन जब पीछा करते हुए मुख्य सड़क तक पहुंचे तो वहां पहले से दो लोग—एक युवक और एक युवती स्कूटी पर मौजूद थे।

मामले की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तीनों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म कबूल किया कि वे युवक से पैसे लेने आए थे और फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रकम वसूलने की योजना थी।

गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य आरोपी अर्जुन मिंज (उम्र 26 वर्ष), निवासी दूगरबहार, थाना बागबहार, जिला जशपुर, वर्तमान में कोरबा का रहने वाला है और उसके साथ दो युवतियाँ शामिल थीं।

Related Articles