

चांपा। नगर केशरवानी महिला सभा चांपा की नई अध्यक्ष के रूप में अल्का केशरवानी को मनोनीत किया गया है। वे समाज की सक्रिय सदस्य, मिलनसार और केशरवानी समाज के सामान्य परिवार से आने वाली हैं। प्रदेश सभा के नियम अनुसार नगर महिला सभा के अध्यक्ष का मनोनयन नगर सभा के अध्यक्ष द्वारा किया जाता है, जिसका कार्यकाल 3 वर्ष का होता है।


अल्का केशरवानी का मनोनयन केशरवानी वैश्य प्रदेश सभा के निर्देशन और मार्गदर्शन में नगर सभा चांपा के अध्यक्ष मुलनंदन गुप्ता ने किया। उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि 15 दिनों के भीतर महिला सभा की कार्यकारिणी की घोषणा करें।नवनियुक्त अध्यक्ष अल्का केशरवानी ने प्रदेश सभा और नगर सभा चांपा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे समाज में महिलाओं को जोड़ने और एक मंच पर लाने के साथ-साथ सामंजस्य स्थापित करने के कार्य में सक्रिय रहेंगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे अपने दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा और सक्रियता से करेंगी।
उन्होंने बताया कि नगर भर की महिलाओं को एकजुट कर समाजिक गतिविधियों में सहभागिता सुनिश्चित करना उनका पहला लक्ष्य होगा। आगामी 30 अगस्त 2025 को महर्षि कश्यप जयंती, भव्य शोभायात्रा और प्रतिभावान विद्यार्थियों के सम्मान समारोह को सफलता पूर्वक आयोजित करने का भी संकल्प लिया।