जांजगीर-चांपा। डाक्टर्स डे के उपलक्ष्य में सिविल सर्जन सभाकक्ष जिला चिकित्सालय जांजगीर में सभी चिकित्सकगणों के लिए लायंस क्लब जांजगीर-नैला द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि डॉ स्वाति वंदना सिसोदिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि चिकित्सकीय पेसा में आने के पश्चात मानव सेवा ही हमारा सर्वपरि धर्म हैं हम सभी चिकित्सक गण इसे निःस्वार्थ भाव से करते आ रहे है और आगे भी करते रहेंगे । डी पी एम उत्कर्ष तिवारी ने डॉक्टर्स डे के महत्व पर प्रकाश डाला । स्वागत भाषण में लायंस क्लब जांजगीर के चार्टर अध्यक्ष लायन देवेश सिंह ने कहा कि चिकित्सक धरती में भगवान स्वरूप होते है जो दीनहीन रोग से पीड़ित और परेशान व्यक्तियों के दुःख दर्द को दूर करते है । सिविल सर्जन डॉ अनिल जगत ने कहा कि 1 जुलाई भारत मे चिकित्सकों को सेवा ,धर्म,समाज के प्रति जिम्मेदारी को याद दिलाने के लिये डॉ विधान चंद्र राय के जन्मजयंती के अवसर पर मनाया जाता है । लायंस क्लब द्वारा डॉ स्वाति वंदना सिसोदिया,(मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी),डॉक्टर अनिल जगत(सिविल सर्जन),उत्कर्ष तिवारी,डॉ सरोज कश्यप, डॉ आर.एल.ठाकुर,डॉ यू. के.मरकाम,डॉ नितिन जुनेजा, डॉ ममता जगत,डॉ आलोक मंगलम,डॉ हरीश पटेल,डॉ अश्विनी राठौर,डॉक्टर संगीता देवांगन, डॉक्टर खुशबू कच्छप, डॉ वसंधरा कश्यप,डॉ पुष्पेन्द्र पटेल,डॉ शहबाज खाण्डा ,डॉ प्रफुल चौहान, डॉ संगम लाल,डॉ प्रियंका जोशी,डॉ लोकेन्द्र कश्यप, डॉ दीपक साहू,डॉ कार्तिक बघेल,डॉ रितुराज सिंह,डॉ अमित मिरी,डॉ दीवान,डॉ निकिता खेश,डॉ आकाश थवाईत एवं लायंस क्लब जांजगीर से डॉ. परस शर्मा,डॉ विष्णु पैगवार को शॉल, पुष्पगुच्छ एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन डॉ विष्णु पैगवार एवं आभार प्रदर्शन लायन जुही गौरहा द्वारा किया गया । सम्मान के पश्चात जिला चिकित्सालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया,लायंस क्लब जांजगीर द्वारा अध्यक्ष लायन राजेश पालीवाल का जन्मदिवस भी मनाया गया,साथ ही लायंस क्लब जांजगीर द्वारा स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गयी थी।
इस अवसर पर लायंस क्लब जांजगीर से चार्टर अध्यक्ष देवेश सिंह,वर्तमान अध्यक्ष राजेश पालीवाल, लायन परस शर्मा, सचिव लायन धीरज जैन, लायन शंभु पालीवाल,लायन विष्णु धानुका, लायन डॉ वी.के पैगवार,लायन नामिशा थवाईत,लायन प्राची पाण्डेय,लायन जुही गौरहा, लायन राहुल अग्रवाल उपस्थित थे ।