Uncategorized

थाना से 200 मीटर की दूरी पर डेढ़ लाख की हुई उठाईगिरी,9 दिन में दूसरी घटना …

img 20240712 wa0000286551647446971887 Console Corptech

जांजगीर-चांपा सिटी कोतवाली से चार कदम दूर केरा रोड में गुरुवार की सुबह 12 बजे सरेराह एक बाइक सवार युवक ने दूसरे बाइक सवार युवक को झांसा देकर उसकी बाइक के थैले में रखे डेढ़ लाख रुपए छीनकर भाग निकला। मौके पर पुलिस की टीम जांच करने में जुटी है। फिलहाल पुलिस को घटना के संबंध में कोई सुराग नहीं लगा है। वहीं एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल भी मौके पर पहुंचे थे।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

पुलिस के अनुसार दिलीप सिंह ठाकुर ओम राइस मिल में मुंसी का काम करता है। वह राइस मिल के लिए बैंकों में लेन-देन का काम भी करता है। गुरुवार की सुबह वह पंजाब नेशनल बैंक से डेढ़ लाख रुपए निकालकर लाया और अपनी बाइक से राइसमिल की ओर केरा रोड जा रहा था। बाइक के पीछे-पीछे एक अन्य बाइक में भी अज्ञात व्यक्ति उसका पीएनबी नैला से पीछा कर रहा था। दिलीप सिंह सिटी कोतवाली के सामने ही पहुंचा था। इसी दौरान सिंध मेडिकल स्टोर के पास वह पहुंचा था तभी उसका पीछा कर रहा युवक दिलीप के बाइक के आगे बढ़कर दो सौ रुपए का नोट फेंक दिया और दिलीप से कहा कि तुहारा 200 रुपए गिर गया है। दिलीप सिंह नोट को उठाने के लिए अपने नोटों के बैग को बाइक में ही छोड़ दिया और पैसे को उठाने के लिए रुक गया। इसी दौरान बाइक का पीछा कर रहा युवक ने उसकी बाइक के थैले को छीनकर भाग निकला। घटना की खबर लगते ही सिटी कोतवाली प्रवीण द्विेदी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले की सूचना एएसपी को दी। एएसपी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू की। फिलहाल पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज कर जांच में जुटी है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles