Uncategorized

चांपा एसडीएम ने प्रदान किया सेवानिवृत्त पटवारी को पीपीओ और जीपीओ आदेश…

img 20240703 wa00077379481905112975063 Console Corptech


चांपा। तहसील कार्यालय सारागांव के हल्का ग्राम सरवानी में कार्यरत पटवारी अलीम बेग 30 जून 2024 को सेवानिवृत्त हुए जिनका 1 जुलाई को ही पीपीओ जारी कर एसडीएम चांपा नीरनिधि नंदेहा द्वारा पटवारी को सम्मान सहित प्रदान किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

कलेक्टर आकाश छिकारा के कुशल मार्गदर्शन में जिले में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारियों के शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त उपरांत उनके पेंशन भुगतान आदेश एवं मृत्यु सह सेवानिवृत्ति भुगतान आदेश प्रदाय किए जाने की पहल चलती आ रही है।कलेक्टर आकाश छिकारा द्वारा 30 जून 2024 को सेवानिवृत्त होने वाले 17 शासकीय कर्मचारियों को पीपीओ और जीपीओ आदेश की कॉपी प्रदान की गई थी।पटवारी अलीम बेग का पीपीओ 1 जुलाई को जारी हो चुका था परंतु ई कोश सॉफ्टवेयर में सर्वर बंद होने के कारण पीपीओ, जीपीओ की प्रति डाउनलोड नही होने के कारण 17 कर्मचारियों के साथ अलीम बेग पटवारी का भुगतान आदेश कलेक्टर आकाश छिकारा के द्वारा प्रदान नही किया जा सका।चांपा एसडीम द्वारा आवश्यक पहल करते हुए अलीम बेग पटवारी को अपने कार्यालय में ही सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।जिसमे अनुभाग चांपा के साथ साथ पटवारी संगठन के पदाधिकारी भी सम्मिलित हुए। जिसमे संबंधित पटवारी को सहसम्मान पीपीओ जीपीओ आदेश की प्रति दी गई।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

मैंने अनेकों शासकीय कर्मचारियों का पेंशन प्रकरण निराकरण किया है। अलीम बेग पटवारी का सर्विस बुक सबसे अच्छी स्थिति में मिली है। इनके सेवाकाल में किसी भी दंड का उल्लेख नहीं था।अलीम बेग पटवारी का पेंशन प्रकरण पूर्ण करने के लिए एसडीएम चांपा, तहसीलदार चांपा के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए थे तत्पश्चात तय समय सीमा में पेंशन प्रकरण पूर्ण किया गया – विशाल वैभव, कानूनगो,चांपा तहसील।

राजस्व विभाग एक काजल की कोठरी है और आज इसमें से बेदाग 34 साल की नौकरी कर बेदाग निकालना बड़ी बात है । अलीम बेग हमेशा अपने से बड़ों और छोटो से सीखते रहे है , हमेशा सभी काम समय में करते रहे है। आज वो अर्धवर्षकीय आयु पूर्ण कर रहे है तो जो समय राजस्व विभाग को दिए है जिसके कारण परिवार को समय नहीं दे पा रहे थे तो अब अपने परिवार को समय दे और खुशहाल जीवन यापन करे – धर्मेंद्र यादव,जिलाध्यक्ष पटवारी संघ, जांजगीर चांपा।

इस कार्यक्रम में देवेंद्र चौधरी तहसीलदार बम्हनीडीह, विभोर यादव नायब तहसीलदार चांपा, प्रशांत गुप्ता नायब तहसीलदार चांपा, विशाल वैभव कानूनगो चांपा, एम एल दुबे, बसंत राठौर, संतोष सिंह, दीपक सिदार, रंजिता कुंभकार, लुकेश्वरी कंवर, तनेंद्र सोनी, राजस्व पटवारी संघ संभाग अध्यक्ष बिलासपुर अशोक बंजारे जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव जिला सचिव संदीप राठौर एवं तह चाम्पा अध्यक्ष रोशन सिंह सचिव सुधेश शांडिल्य एवं पटवारीगढ़ चाम्पा नीलकंठ पटेल तहसील सरागांव से रंजीत जांगड़े, विकास पटेल, अनुरंजन एक्का, अनिल शर्मा, प्रकाश राठौर उपस्थित रहे

Related Articles