

रायपुर। छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम द्वारा रजत जयंती वर्ष के अवसर पर रायपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में भव्य कार्यक्रम ‘छत्तीसगढ़ फिल्म का सफर’ का सफल आयोजन किया गया। यह आयोजन छत्तीसगढ़ी सिनेमा की विकास यात्रा, उपलब्धियों और भविष्य की संभावनाओं को समर्पित रहा।

कार्यक्रम में बी.टी.एस. फिल्म प्रोडक्शन के संस्थापक एवं निर्माता-निर्देशक अखिलेश कोमल को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करने पर अखिलेश कोमल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार छत्तीसगढ़ी सिनेमा के सर्वांगीण विकास और उसे नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने के लिए पूरी तरह संकल्पित है। सरकार द्वारा फिल्म निर्माण, कलाकारों, तकनीशियनों और स्थानीय सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ फिल्म जगत से जुड़े कई वरिष्ठ कलाकारों, निर्देशकों, निर्माताओं एवं तकनीशियनों को भी उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया, जिससे सिनेमा से जुड़े लोगों का उत्साह और मनोबल बढ़ा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय उपस्थित रहे। साथ ही कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, विधायक पुरंदर मिश्रा, सुनील सोनी, अनुज शर्मा, छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम की अध्यक्ष सुश्री मोना सेन, विवेक आचार्य सहित बड़ी संख्या में फिल्म जगत के प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
छत्तीसगढ़ फिल्म का सफर’ कार्यक्रम ने राज्य की समृद्ध लोक-संस्कृति, रचनात्मक प्रतिभा और छत्तीसगढ़ी सिनेमा के उज्ज्वल भविष्य की सशक्त झलक प्रस्तुत की।





