नहरिया बाबा मंदिर के दान पेटी को चोरी करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा,सायबर टीम जांजगीर एवं नैला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई …
जांजगीर-चांपा। नहरिया बाबा हनुमान मंदिर के दान पेटी को चोरी करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस को पकड़ने में सफलता मिली है।पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देश में सायबर टीम एवं नैला पुलिस खोजबीन कर रही थी।इसी क्रम में 4 आरोपियों को पकड़ने में सायबर सेल/थाना जांजगीर, चौकी नैला पुलिस द्वारा घटना स्थल से चारो दिशाओं में लगभग 600 सीसीटीवी फुटेज चेक करने बाद सुराग मिला है और बिलासपुर से जुड़ी तार को पकड़ने में सफलता मिली है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 25.08.2024 दरमियानी रात्रि में नहरिया बाबा मंदिर अंदर घुसकर कमरे का ताला तोड़कर कमरे में रखे दान पेटी को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है, जिसमे लगभग 90 हजार रूपया था। प्रार्थी प्रमोद कुमार तिवारी निवासी जांजगीर की रिपोर्ट पर थाना जांजगीर में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया था। इसी दिनांक 25.08.2024 दरम्यिानी रात्रि में नहरिया बाबा मंदिर के सामने रखे मो.सा. एच.एफ डिलक्स क्रमांक सी.जी 11 एके 4750 कीमती 50,000 रू. को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है प्रार्थी मनोज सूर्यवंशी निवासी जांजगीर की रिपोर्ट पर थाना जांजगीर में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 303(2).324 (4) (5),238 (ग), 3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया था।
सायबर सेल पुलिस जांजगीर द्वारा बारिकी से घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। घटना में लगे सीसीटीव्ही को चेक करने पर तीन ब्यक्ति रेनकोट पहनकर अपने अपने चेहरा को कपड़े से ढका हुआ दिखा। घटना स्थल से सभी दिशाओं के सीसीटीव्ही फुटेज को चेक करने पर आरोपी घटना स्थल से मोटर सायकल चोरी कर बलौदा होते हुए सीपत, बिलासपुर शहर जाना पता चला। इसी क्रम में जांजगीर पुलिस द्वारा बिलासपुर जाकर संभावित स्थान में सीसीटीव्ही फूटेच को आसपास दिखाने पर एक व्यक्ति को धीरेन्द्र वैष्णव उर्फ टींकू निवासी भूकम्प अटल अवास थाना सरकण्डा बिलासपुर के रूप में पहचान करने पर संदेही धीरेन्द्र वैष्णव उर्फ टींकू उसके सकुनत से पकड़ा गया। जिसको घटना के संबंध में बारिकी से पूछताछ करने पर अपने अन्य सहयोगी विजय कुमार वैष्णव, रामायण केंवट दोनो निवासी हरदीकला टोना थाना सिरगिट्टी बिलासपुर के साथ मिलकर रात्रि में गतौरा रेलवे स्टेशन से ट्रेन से नैला रेलवे स्टेशन आना एवं नहरिया बाबा मंदिर का ताला तोड़कर दान पेटी को चोरी करना तथा वापस जाने का साधन नही होने से वहां पर खड़े मोटर सायकल हीरो एच एफ डिलक्स को चोरी करना उसी मोटर सायकल से तीनो बैठकर बलौदा, सीपत होते हुए बिलासपुर जाना एवं साक्ष्य छुपाने के लिए चोरी का मोटर सायकल एवं पहने हुए रेनकोट को जला देना बताया।
आरोपी का नाम पता- 1 धीरेन्द्र वैष्णव उर्फ टींकू पिता फूलदास वैष्णव उम्र 24 साल निवासी भूकम्प अटल अवास थाना सरकण्डा बिलासपुर। 2 विजय कुमार वैष्णव पिता रामेश्वर वैष्णव उम्र 19 साल निवासी हरदीकला टोना थाना सिरगिट्टी बिलासपुर। 3 रामायण केंवट पिता छेदी केंवट उम्र 19 साल निवासी हरदीकला टोना थाना सिरगिट्टी बिलासपुर। 4 राजाठाकुर उर्फ राज पिता गोविंद सिंह ठाकुर उम्र 22 साल निवासी भूकम्प अटल थाना सरकण्डा बिलासपुर हाल मुकाम अशोक नगर खमतरइ बिलासपुर।
प्रकरण के अन्य आरोपी विजय कुमार वैष्णव एवं रामायण केंवट दोनो निवासी हरदीकला टोना थाना सिरगिट्टी बिलासपुर को उसके सकुनत से पकड़ा तीनो आरोपियों से पृथक पृथक पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन दर्ज किया गया जो आरोपियो के द्वारा चोरी का रकम को अपने साथी राजा ठाकुर उर्फ राज निवासी अशोक नगर खमतरई बिलासपुर के किराये के मकान में छुपाकर रखना बताया। आरोपियों द्वारा उक्त घटना कारित करना अपना अपना जुर्म स्वीकार किये जाने से नगदी रकम 37236/ रूपया, मोटर सायकल (जला हुआ) कीमती 50 हजार रूपये एवं घटना में प्रयुक्त औजार को बरामद किया गया है तथा आरोपियों द्वारा शेष रकम को खा पीकर खर्च करना बताया गया। आरोपियों का कृत्य अपराध धारा सदर का सबूत पायें जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार कुर्रे, निरी. प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर, निरी. दिनेश यादव थाना प्रभारी बम्हनीडीह, साइबर सेल प्रभारी उप. निरीक्षक पारस पटेल, चौकी प्रभारी नैला राकेश कुमार सूर्यवंशी एवं सायबर टीम से सउनि विवेक कुमार सिंह, प्रधान आर. मनोज तिग्गा, विवेक सिंह आर. प्रदीप दुबे, गिरीश कश्यप, रोहित कहरा, शहबाज अहमद, अर्जुन यादव, चौकी नैला से सउनि आर.के. साहू, प्रआर. भीम श्रीवास, रूद्र कश्यप, आर संतोष प्रधान एवं एसीसीयू बिलासपुर से आर. तरूण केशरवानी का सराहनीय योगदन रहा।