Uncategorized

चांपा एनीकट में युवक की लाश मिलने से सनसनी, भीड़ जुटी …

img 20250415 wa00006498625391159362124 Console Corptech

चांपा। चांपा एनीकट में अभी दोपहर एक युवक की तैरती हुई लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृत युवक की पहचान चांपा के वार्ड नं. 4 सोनारीन घाट निवासी झंगलु केवंट के रूप में हुई है ,परिजन भी मौके पर पहुच चुके है।स्थानीय लोगों ने जब पानी में शव को तैरते देखा, तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। देखते ही देखते घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।अभी तक युवक की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे