Uncategorized

झगड़े में युवक की चाकू मारकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार …

img 20250812 wa0069182357801124938010 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। दिनांक 12 अगस्त को झलमला निवासी आकाश कुर्रे, करण सोनी और बाना निवासी शिव बघेल तारौद भट्ठी से शराब खरीदकर कुछ दूर जाकर शराब पी रहे थे। इस दौरान आपसी विवाद और गाली-गलौज में तीनों के बीच झगड़ा हो गया।यह घटना अकलतरा थाना क्षेत्र की है।

mahendra 2 Console Corptech

झगड़े में आरोपी शिव बघेल और करण सोनी ने मिलकर आकाश कुर्रे को पकड़ लिया। इसके बाद करण सोनी ने अपने पास रखे चाकू से आकाश के पेट में वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल आकाश को इलाज के लिए बिलासपुर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।पुलिस ने दोनों आरोपियों को तत्काल अभिरक्षा में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामला हत्या का दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।

WhatsApp Image 2025 02 05 at 11.59.01 401584c4 Console Corptech

Related Articles