Uncategorized

शराब भट्ठी के लोगो द्वारा नाला जाम,निगम ने 31000 रू जुर्माना ठोका …

img 20240714 wa00076402350648851723318 Console Corptech

रायपुर। आज नगर पालिक निगम रायपुर की स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तृप्ति पाणीग्रही ने नगर निगम आयुक्त अबिनाष मिश्रा के आदेषानुसार एवं अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता के निर्देषानुसार स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों के प्रतिदिन दैनिक स्वच्छता निरीक्षण के दौरान नगर निगम जोन 1 के तहत खमतराई क्षेत्र में ब्रिज के नीचे के नाले में जबरदस्त गंदगी खमतराई शराब भट्ठी के समीप देखी । शराब भट्ठी के लोगो द्वारा नाले में जबरदस्त गंदगी फैलाया जाना पाया गया । जिस कारण नाले की निकास व्यवस्था पूरी तरह अवरूद्ध पायी गयी । आकस्मिक निरीक्षण के दौरान प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का क्रय विक्रय होना स्थल पर पाया गया और इससे संबंधित प्राप्त जनषिकायत सही पायी गयी ।

आकस्मिक निरीक्षण के दौैरान नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तृप्ति पाणीग्रही ने इसे अत्यंत गंभीरता से लिया एवं सार्वजनिक नाला में जबरदस्त गंदगी डालकर उसकी निकास व्यवस्था अवरूद्ध करने एवं खमतराई शराब भट्ठी परिसर में भारी गंदगी और साफ सफाई का पूर्ण अभाव मिलने पर स्वास्थ्य अधिकारी ने नगर निगम जोन 1 के जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री खेमलाल देवांगन को संबंधित खमतराई क्षेत्र शराब भट्ठी के संचालक पर तत्काल 31000 रू. का जुर्माना करने के निर्देष दिये। साथ ही शराब भट्ठी संचालक को भविष्य के लिये कडी कार्यवाही की चेतावनी देते हुए उन्हें अपने स्वयं के व्यय से भारी गंदगी डालकर अवरूद्ध किये गये सार्वजनिक नाले की सफाई करवाने का निर्देष दिया गया एवं भविष्य में शराब भट्ठी परिसर में एवं आस पास साफ सफाई का विषेष ध्यान रखने की कडी हिदायत दी गई। अभियान नगर निगम जोन 1 स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम मुख्यालय नगर निवेष उडनदस्ता द्वारा संयुक्त रूप से नगर निगम में सफाई संबंधी जनषिकायत मिलने पर वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त करने चलाया गया एवं स्थल पर नाले में भारी गंदगी डाला जाना एवं उसके कारण निकास अवरूद्ध होना पाकर और प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का क्रय विक्रय स्थल पर किया जाना पाकर इस संबंध में नगर निगम को प्राप्त जनषिकायत सही मिलने पर संबंधित शराब दुकान संचालक पर 31000 रू. का जुर्माना करने की कार्यवाही कर जनषिकायत का जोन के स्तर पर त्वरित निदान किया गया।

Related Articles