Uncategorized

बम्हनीडीह हसदेव नदी से हो रहे रेत उत्खनन पर रोक लगाने तहसीलदार कार्यालय का ग्रामीणो ने किया घेराव …

img 20241014 wa00432637542725859241556 Console Corptech

जांजगीर चांपा। बम्हनीडीह में इन दिनों हसदेव नदी से जेसीबी मसीन लगाकर रेत निकाल कर सरस्वती शिशु मंदिर के पास गौठान में भारी मात्रा में रेत का भंडारण किया जा रहा है जिससे गायों को बैठने कि जगह नहीं है। जिसके चलते वह किसानों के खेत में घुस कर खेतों को नुक्सान पहुंचा रहे हैं। इसके साथ ही धान खरीदी केंद्र निर्माण धीन आईटीआई भवन इसके साथ रेत माफियाओं ने शासकीय नवीन प्राथमिक शाला भागोडीह के सामने भी अवैध रूप से रेत का भंडारन किया है जबकि इस अवैध उत्खनन की पुरी जानकारी बम्हनीडीह तहसीलदार को है।तहसीलदार पर कार्रवाई करने के बजाए उनको संरक्षण देने का भी आरोप आज ग्रामीणो ने लगाया है और उनके कार्यालय का घेराव भी किया जिसके बाद खनिज विभाग की टिम ने सैकड़ों ग्रामीणों के साथ पहुंच कर अवैध रूप से डंप किये गये रेत को जप्त कर बम्हनीडीह सरपंच को सुपुर्द किया है।

img 20241014 wa00468553876000832638087 Console Corptech

सैकड़ों ग्रामीणों ने यह भी बताया की बम्हनीडीह तहसीलदार के संरक्षण में इस तरह का उत्खनन किया जा रहा है । जिस जगह रेत का भंडारण किया गया है वह बम्हनीडीह तहसीलदार के निवास से महज सौ मीटर की दुरी पर स्थित है उसके बाद भी कोई कार्रवाही नहीं किया गया था

Related Articles