किसान स्कूल पहुंचे एसपी विजय पाण्डेय, नवाचारों से हुए प्रभावित, महिलाओं को बांटा गया गेहूं बीज …


जांजगीर-चांपा। देश का पहला किसान स्कूल बहेराडीह इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में है। खेती-किसानी के क्षेत्र में नवाचार और अनोखे प्रशिक्षण देने के लिए चर्चित वरिष्ठ पत्रकार स्व. कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल में बुधवार को एसपी विजय पाण्डेय ने पहुंचकर किसानों से संवाद किया और विभिन्न प्रयोगों का अवलोकन किया।


यहां पहुंचते ही महिलाओं ने तिलक कर और गुलदस्ता भेंट कर एसपी का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने किसान स्कूल परिसर में चल रहे प्रशिक्षण कार्यों जैसे जैविक खाद निर्माण, मधुमक्खी पालन, डेयरी, छत पर बागवानी और रंगीन राखी, बैग, वस्त्र निर्माण जैसे प्रयोगों को करीब से देखा।

एसपी पाण्डेय ने बताया कि उन्होंने पहली बार “किसान स्कूल” का नाम सुना और यहां आकर उन्हें सकारात्मक ऊर्जा महसूस हुई। उन्होंने विशेष रूप से छत पर विकसित की गई 9 प्रकार की मिर्च की खेती, लगभग 6 फीट ऊंची धनिया फसल, साग-भाजी और विलुप्त किस्मों के संरक्षण के प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।किसानों के आग्रह पर उन्होंने स्थानीय व्यंजन मिर्ची चटनी और अंगाकर रोटी का स्वाद भी लिया और पारंपरिक खुमरी पहनकर फोटो खिंचवाया। मौके पर महिलाओं को भोजली पर्व के लिए गेहूं बीज का वितरण भी उनके हाथों हुआ।
कार्यक्रम के दौरान स्व. कुंजबिहारी साहू के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर समाजसेवी डॉ. सुरेश देवांगन, प्रगतिशील किसान चुड़ामणि राठौर, डीआईसी डीआरपी संतोष शुक्ला समेत अनेक ग्रामीण व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

भव्य भोजली महोत्सव की तैयारी शुरू – इस किसान स्कूल की टीम द्वारा हर वर्ष भव्य भोजली महोत्सव का आयोजन किया जाता है। प्रतियोगिता के रूप में मनाए जाने वाले इस महोत्सव में प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार सहित सात सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए जाते हैं। आगामी भोजली महोत्सव को लेकर बहेराडीह और आसपास के क्षेत्र में उत्साह का माहौल बन गया है।