Uncategorized

छाता जंगल में पुलिस की छापामार कार्रवाई : 17 मोटरसाइकिल जप्त …

img 20250924 wa01012054545483031556711 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। जिले में जुआ-सट्टा पर नकेल कसने की कड़ी कार्रवाई के तहत पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय के निर्देशन में थाना बलौदा एवं चौकी पंतोरा पुलिस ने संयुक्त छापामार कार्रवाई की।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptechmahendra Console Corptech

मुखबिर से सूचना मिली थी कि बलौदा क्षेत्र के छाता जंगल में कुछ लोग मोटरसाइकिल से पहुंचकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने तुरंत जंगल में दबिश दी। पुलिस को देखते ही जुआरी मौके से भाग निकले, लेकिन जंगल की झाड़ियों में खड़ी कुल 17 मोटरसाइकिलों को पुलिस ने जप्त किया।

rajangupta Console Corptech
img 20250924 wa01022222383032671309806 Console Corptech

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बलौदा निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव, चौकी प्रभारी पंतोरा उपनिरीक्षक दिलीप सिंह सहित थाना बलौदा और चौकी पंतोरा पुलिस बल का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles