Uncategorized

चांपा Y ओवरब्रिज के लोहे के राड़ निकले,दुर्घटना को दे रहे न्यौता,अधिकारी-जनप्रतिनिधि नींद …

img 20240716 wa00026773727038742325203 Console Corptech

चांपा। मौत से अगर दो-दो हाथ करना हो तो चांपा स्टेशन के समीप बने वाय ओवरब्रिज से एक बार घुम कर आएं। क्योंकि Y ओवरब्रिज को बने महज कुछ ही साल हुए हैं लेकिन ब्रिज के ढ़ांचे खुलेआम मौत को न्यौता दे रहे हैं। वहीं उस Y ओवरब्रिज से लगभग रोजाना कई अधिकारी कर्मचारी भी गुजरते हैं लेकिन जब तक किसी की मौत ना हो जाए शायद ही किसी अधिकारी की आंख खुले।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

आपको बता दें कि साल 2021 के लगभग बिना किसी विधिवत शुभारंभ के Y ओवरब्रिज को चालू कर दिया गया। अब लगभग तीन साल बीत जाने के बाद भी ठेकेदार ब्रजेश अग्रवाल अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहा है। अधिकारियों द्वारा ठेकेदार ब्रजेश अग्रवाल को कई बार नोटिस भी दी गई कि Y ओवरब्रिज के आधे अधूरे निर्माण और ब्रिज की समस्त खराबी को दूर करे। बावजूद ठेकेदार ब्रजेश अग्रवाल अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहा।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
img 20240716 wa00031324083464058089054 Console Corptech

जब सेतू निगम के अधिकारी रमेश कुमार वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ठेकेदार ब्रजेश अग्रवाल को अंतिम नोटिस दिया गया है इसके बाद भी अगर ठेकेदार द्वारा कार्य पूर्ण नहीं किया जाता है तो उनकी लेनदेन की संपूर्ण राशि विभाग द्वारा रोक दी जायेगी और उसी रोके गए राशि से दोबारा टेंडर की प्रक्रिया जारी की जाएगी। अब देखना यह है कि ठेकेदार विभाग की बात मानकर कार्य पूर्ण करता है या फिर सेतु विभाग कार्रवाई कर ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करेगा।

खराब मटेरियल का किया गया उपयोग – चांपा रेलवे स्टेशन के समीप बने वाय शेप ओवरब्रिज बनने के पहले भी टूट चुका था, जिसे दोबारा बनाकर ब्रिज का निर्माण किया गया। लेकिन सोचने वाली बात यह है कि इतने खराब मटेरियल का उपयोग करने के बाद भी सेतु विभाग के इंजीनियर अपनी आंख मूंदकर वाय शेप ओवरब्रिज का निर्माण देख रहे थे। लिहाजा वाय शेप ओवरब्रिज बनने के महज दो से तीन साल के अंदर ही ब्रिज का ढांचा बाहर आ गया है। जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। लेकिन विभाग के नुमाइंदों को उससे कोई सरोकार नहीं है।

Related Articles