Uncategorized

मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा नैला-जांजगीर की नई कार्यकारिणी का गठन, पूनम अग्रवाल बनीं अध्यक्ष …

img 20250327 wa00263410660117041245662 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा नैला-जांजगीर की नई कार्यकारिणी का चुनाव 26 मार्च 2025, बुधवार को अग्रसेन भवन में संपन्न हुआ। चुनाव में शाखा की सभी सदस्य उपस्थित रहीं और सर्वसम्मति से श्रीमती पूनम अग्रवाल को अध्यक्ष, श्रीमती मनीषा जगनी को सचिव, और श्रीमती पूनम जगनी को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

नई कार्यकारिणी के गठन के बाद अध्यक्ष पूनम अग्रवाल ने उपाध्यक्ष पद के लिए श्रीमती अंजू अग्रवाल और श्रीमती नीता अग्रवाल की नियुक्ति की। सहसचिव की जिम्मेदारी श्रीमती कल्याणी भोपालपुरिया को सौंपी गई, जबकि मीडिया प्रभारी का दायित्व श्रीमती अंजू अग्रवाल और श्रीमती खुशबू अग्रवाल को दिया गया।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

महिला सशक्तिकरण और सामाजिक सेवा के लिए संयोजक नियुक्त – जन सेवा संयोजक के रूप में श्रीमती सुधा झाझडिया और सपना झाझडिया को, जबकि नारी चेतना संयोजक के रूप में श्रीमती कंचन जगनी और सोमीना अग्रवाल को जिम्मेदारी दी गई। अंगदान संयोजक के रूप में श्रीमती अनीता अग्रवाल को और कन्या भ्रूण संरक्षण संयोजक के रूप में श्रीमती पूनम अग्रवाल (रूई भंडार) और श्रीमती ज्योति अग्रवाल को नियुक्त किया गया। कार्यक्रम प्रभारी की भूमिका श्रीमती प्रियंका मोदी और श्रीमती ममता मोदी निभाएंगी।

नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का भव्य स्वागत -चुनाव उपरांत सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का फूल-मालाओं और ढोल-ताशों के साथ भव्य स्वागत किया गया। कार्यभार संभालने से पहले नई कार्यकारिणी ने अग्रसेन भवन स्थित शिव मंदिर में माथा टेककर आशीर्वाद लिया और वहां से रैली निकालकर अपना कार्य प्रारंभ किया।

सदस्यों का संकल्प और भविष्य की योजनाएं – अपने संबोधन में अध्यक्ष पूनम अग्रवाल ने कहा, “शाखा एक परिवार की तरह है, और आपने मुझे इस परिवार का प्रमुख बनाकर जो जिम्मेदारी दी है, उसे मैं पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाऊंगी। शाखा को ऊंचाइयों पर ले जाने और समाजसेवा के लिए विभिन्न आयोजन करने का हमारा संकल्प रहेगा।”

इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच जोन 4 के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया, प्रांतीय अध्यक्ष प्रशांत गांधी, नन्ही मुस्कान फाउंडेशन की अध्यक्ष सुनीता मोदी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रियंका मोदी, प्रांतीय अध्यक्ष रीना केडिया, और प्रांतीय सदस्य मीना बंसल ने नई कार्यकारिणी को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related Articles