Uncategorized

बेसमेंट में चल रही कोचिंग क्लास, SDM की छापेमारी,हुआ सील…

img 20240807 102319830331218403631908 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। दिल्ली के कोचिंग सेंटर में छात्राओं की मौत की घटना के बाद जांजगीर-चांपा जिला प्रशासन ने भी सख्ती दिखाते हुए कोचिंग संस्थानों की जांच शुरू कर दी है। जिला मुख्यालय जांजगीर में एसडीएम ममता यादव के नेतृत्व में एक टीम ने कई कोचिंग सेंटरों की जांच की, जिसमें तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सीएमओ और टीआई शामिल थे।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

जांच के दौरान बेसमेंट में संचालित एक कोचिंग सेंटर को सील कर दिया गया है। एसडीएम ममता यादव ने कहा कि जांच लगातार जारी रहेगी और सभी कोचिंग सेंटरों को सुरक्षा मानकों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।दरअसल, दिल्ली के ओल्ड राजेंद्रनगर स्थित राव इंस्टीट्यूट में घटित घटना के बाद प्रदेश सरकार ने सभी कोचिंग सेंटर्स के संचालन पर सख्त रुख अपनाया है। सरकार ने प्रशासन और पुलिस को निर्देश दिए हैं कि कोचिंग कक्षाओं के संचालन के लिए सभी सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए। इसी कड़ी में जिला प्रशासन की टीम ने जांजगीर के कई कोचिंग सेंटरों की जांच की और खामियां मिलने पर तुरंत कार्रवाई की।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

जिला प्रशासन की टीम ने जांच के दौरान कई कोचिंग सेंटरों में खामियां पाई और संस्थानों के संचालकों को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं। बेसमेंट में संचालित एक कोचिंग सेंटर को एसडीएम के निर्देश पर सीएमओ ने सील कर दिया है।

Related Articles