दिवाली पर सीएम भूपेश बघेल ने महिलाओं के लिए की बड़ी घोषणा,हर साल देंगे 15 हजार …


जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए सभी पार्टियां प्रचार-प्रचार में लगी हैं।इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिवाली के अवसर पर महिलाओं को लेकर एक बड़ी घोषणा की है उन्होंने कहा कि दोबारा कांग्रेस की सरकार बनने पर छत्तीसगढ़ की महिलाओं को 15 हजार रुपए सालाना देंगे। प्रदेश में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनने के बाद गृह लक्ष्मी योजना लांच करने का ऐलान किया है।



यह जानकारी देते हुए जांजगीर-चांपा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी व्यास कश्यप ने कहा कि आज दीपावली के शुभ अवसर पर मां लक्ष्मी जी की कृपा और छत्तीसगढ़ महतारी के आशीर्वाद से प्रदेश की महिला शक्ति के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। कांग्रेस सरकार बनते ही प्रदेश की महिलाओं को ”छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना” के तहत 15000 रुपये मूल्य के तहत सीधे उनके खाते में दिए जांएगे।उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसी भी तरह की समस्या नहीं होगी। गृह लक्ष्मी सभी के घर पर होती है इसलिए यह योजना सभी महिलाओं के लिए समर्पित रहेगी।










