Uncategorized

गुरू पूर्णिमा: जीवन में गुरु का स्थान सबसे ऊंचा, कलेक्टर ने किया शिक्षकों को सम्मानित…

img 20240722 wa00041307322315435044482 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। कलेक्टर आकाश छिकारा की मुख्य आतिथ्य में आज सेजेस स्कूल जांजगीर में गुरू पूर्णिमा के अवसर में जिला स्तरीय गुरू पूर्णिमा उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता के चैलचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले शिक्षको व प्राचार्यों को शॉल, श्रीफल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

कार्यक्रम में कलेक्टर आकाश छिकारा ने कहा कि जीवन में कोई भी गुरू का स्थान नहीं ले सकता, गुरू वह है जो ज्ञान दे, कोई नई सीख दे व जीवन की दिशा व दशा को बताये।  जीवन में क्या गलत, क्या सही है इसके बारे में जानकारी दे, मोटिवेट करें और बच्चों को उनकी रूचि के अनुरूप उनके मंजिल तक पहुंचाने का कार्य करें वह हैं गुरू। उन्होंने कहा कि हम लोगो के जीवन में कोई एक शिक्षक ऐसा जरूर होता है जिसे हम कभी नहीं भुलते। उन्होंने जीवन में गुरू के महत्व को विस्तार से बताया और कहा कि जीवन में गुरु का स्थान सबसे ऊपर है। कलेक्टर ने कहा कि हमारे जिले में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए जिले में कई गतिविधियां संचालित की जा रही है। जिसमें बोलेगा बचपन, पढ़ाई का कोना,विनोबा एप,उत्कृष्ठ जांजगीर-चांपा शामिल हैं। बच्चों में डर व झिझक को इन कार्यक्रमों के माध्यम से निखारने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने सभी शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को गुरूपूर्णिमा की शुभकामनाएं व बधाई भी दी। 

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद अधिकारी ने कार्यक्रम में गुरू पूर्णिमा को लेकर सारगर्भित श्लोक सुनाया। उन्होंने सभी शिक्षकों से अनुरोध करते हुए कहा है कि जिला प्रशासन द्वारा जो शिक्षा के प्रति उत्कृष्ठ जांजगीर-चांपा अभियान चलाया गया है उसे पूर्ण करते हुए बच्चों को अच्छी से अच्छी गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करें व प्रदेश सहित देश में भी जांजगीर-चांपा जिले का नाम रोशन करें। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अश्वनी भारद्वाज सहित प्रचार्य, शिक्षणगण, छात्र-छात्राएं व संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles