चांपा। बीती रात नगर के मंझली तालाब,सीताराम गली की 11 केवी केबल में कल रात 9 बजे अचानक फाल्ट हो गयी।तत्काल सूचना पर विधुत विभाग के सहायक अभियंता महेश जायसवाल द्वारा अपनी टीम के साथ पहुँचकर जांच मुआयना किया गया। 11 केवी केबल फाल्ट होने के कारण विघुत व्यवस्था सीताराम गली की पूरी रात बंद रही।
इसके तत्पश्चात सहायक अभियंता महेश जायसवाल एवं रामगोपाल सोमानी के फार्म के द्वारा केवल का कार्य का कार्य शुरू किया गया जिसमें पूरे केवल का कार्य करके लाइन को चालू किया गया,उनके द्वारा यह कार्य पूरे निस्वार्थ भाव से किया गया।इस तरह केवल के फाल्ट आने की समस्या बहुत जटिल रूप से समाधान होता है परंतु विद्युत विभाग कर्मचारी एवं राम गोपाल सोमानी के द्वारा यह समस्या का समाधान कर आईडीएफसी बैंक के पास में 100 केवी का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर भी बैठा दिया गया। सीताराम गली में चौथा ट्रांसफार्मर विगत दो माह में लगाया गया। इसे भविष्य में लोड की समस्या सीताराम गली में समाप्त हो जाएगी।इस कार्य के लिए मोहल्लेवासियों ने विघुत विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं ठेकेदार रामगोपाल सोमानी को धन्यवाद ज्ञापित किया है।