Uncategorized

तहसीलदार की टीम की छापेमारी, अवैध रेत परिवहन–भंडारण पर कार्रवाई …

img 20251216 wa00224111509987805590672 Console Corptech

चांपा। कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देशन में चांपा क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। तहसीलदार प्रशांत पटेल के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा क्षेत्र में औचक निरीक्षण कर रेत माफिया के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

निरीक्षण के दौरान रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण में संलिप्त एक रेत लोडर सहित कुल चार ट्रैक्टर जब्त किए गए। इसके अलावा 55 ट्रिप अवैध रूप से संग्रहित रेत भंडार को भी जब्त कर नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है।

WhatsApp Image 2026 01 02 at 18.12.34 1 Console Corptech
img 20251216 wa00212774447378830868767 Console Corptech

प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से चांपा क्षेत्र में रेत माफिया के बीच हड़कंप मच गया है। तहसीलदार प्रशांत पटेल ने स्पष्ट किया कि अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ आगे भी अभियान निरंतर जारी रहेगा और दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे अवैध गतिविधियों की सूचना तत्काल प्रशासन को दें, ताकि प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण किया जा सके।

Related Articles