वार्ड का निवासी नही और आ गया चयन सूची में नाम,लगातार मामला सामने आने के बावजूद अधिकारी लीपापोती में जुटे,विधायक ने कहा फर्जीवाड़े पर कसना चाहिए शिकंजा …
चांपा। एक तरफ जहां पूजा सारथी का फ़र्ज़ी निवास प्रमाण पत्र के फ़र्ज़ीवाड़ा का मामला थमा नहीं कि परियोजना अधिकारी का एक और करानामा उजागर हुआ हैं।अब परत दर परत सच्चाई खुलकर सामने आ रही हैं। चांपा नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत संचालित आंगनबाडी केंद्रों में हुई नई नियुक्ति में धांधली की सच्चाई बया कर रही हैं कि बम्हनीडीह परियोजना कार्यालय में अपात्र को भी पात्र घोषित कर बकायादा उन्हें वरीयता सूची में स्थान दिया जाता हैं।
वार्ड नंबर 17 में हुई भर्ती में एक अभ्यर्थी ने अपने आवेदन फॉर्म में दूसरे वार्ड का होना उल्लेखित किया हैं। जो अपात्रता की श्रेणी में आता हैं लेकिन महिला बाल विकास के अधिकारी सब देख के भी अनजान बैठे है और उनका कहना है कि निवास प्रमाण पत्र के आधार पर नियुक्ति की गई है। वार्ड नंबर 17 के कार्यकर्त्ता भर्ती में आपत्ति दर्ज कराते हुए शिकायतकर्ता के द्वारा शिकायत किया गया था कि दिव्या देवांगन पति देवेन्द्र देवांगन का नाम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए जारी दावा-आपत्ति सूची में तीसरे नम्बर पर है जबकि वह संबंधित वार्ड कमांक-17 रेल्वे कॉलोनी की निवासी न होकर वार्ड क्रमांक-19 संजय नगर की निवासी है। उनका राशनकार्ड भी वार्ड नं. 19 का है। इसके बाद वार्ड नं. 17 रेल्वे कॉलोनी चांपा में निवासरत होने से संबंधित कोई दस्तावेज तथा राशन कार्ड या मतदाता परिचय पत्र आदि की जानकारी उपलब्ध नहीं है।ऐसे कई आपत्ति हैं जिनको दरकिनार कर विकासखंड परियोजना कार्यालय के द्वारा भर्रासाही अपना कर किसी भी नियम का पालन नहीं किया गया।
छुट्टी के दिन खुला रहा दफ्तर – आज छठ पूजा को लेकर सरकार ने छुट्टी घोषित किया है। इसके बावजूद विकासखण्ड परियोजना ऑफिस खुला था। विकासखंड परियोजना अधिकारी के दफ्तर के सामने पूजा सारथी और उनका परिवार शासकीय अवकाश के दिन पंहुचा था हालांकि इस बात का खंडन विकासखंड परियोजना अधिकारी ने किया है कि मुझसे कोई मिलने नही आया है।लेकिन फोटो में साफ दिख रहा है कि पूजा सारथी व उनका परिवार ऑफिस मिलने गए थे।परियोजना अधिकारी ऑफिस में काम करने की बात कह रहे है।हमने किसी को नही बुलाया और न ही किसी से मिले है। ऐसे में ये सवाल उठना लाजमी हैं कि छुट्टी के दिन कार्यकर्ता/सहायिका के परिवार का ऑफिस में क्या काम है।
इस बात की जानकारी मिली है।अधिकारी से बात करूंगा। फर्जी निवास प्रमाण पत्र के आधार पर अगर नियुक्ति हुई है तो उसे निरस्त करें।जो पात्र अभ्यर्थी है उनका चयन होना चाहिए- विधायक ब्यास कश्यप, जांजगीर-चांपा विधानसभा …
मामला संज्ञान में आया है विकासखंड परियोजना अधिकारी से बात करता हूं अगर किसी प्रकार की धांधली हुई है तो नियुक्ति को निरस्त किया जाना चाहिए और उक्त अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए विभागीय मंत्री को पत्र लिखा जाएगा – विधायक बालेश्वर साहू,जैजैपुर विधानसभा …
निवास प्रमाण पत्र के आधार पर नियुक्ति हुई है।अधिक जानकारी मैं ऑफिस में दस्तावेज देखकर ही बता पाऊंगा, आप ऑफिस आ जाइए – अहमद खान, विख परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास बम्नीहडीह…