Uncategorized

मेडिकल की आड़ में मरीजों की जान से खिलवाड़ कर कर्ष डाक्टर भर रहा अपनी जेब …

img 20241008 wa00402881630994390513867 Console Corptech

🔴 कपिस्दा मे सालों से संचालित हो रहा कर्ष डॉक्टर अवैध क्लिनिक जिम्मेदार अधिकारीयों को बडी घटना का इंतजार

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

जांजगीर चांपा। बम्हनीडीह विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत कपिस्दा मे वर्षो से कर्ष डॉक्टर मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे है वही जिम्मेदार स्वास्थ्य विभाग इनको खुला संरक्षण देने मे लगा हुआ है कर्ष डाक्टर के द्वारा मरीजों के जीवन के साथ यहां खिलवाड़ किया जा रहा है. जिले में इसी वजह कई लोगो का झोलाछाप डॉक्टरों के इलाज के चलते मौतें हो रही हैं. झोलाछाप डॉक्टर बिना किसी डिग्री-डिप्लोमा के उपचार कर रहे अपनी जेबे भर रहे हैं वही जिम्मेदार स्वास्थ्य विभाग इनके अवैध कारोबार पर रोक लगाने मे नाकाम साबित हो रहा है मिली जानकारी के अनुसार कपिस्दा मे कर्ष झोलाछाप डॉक्टर अपनी दुकान दारी खुले आम मेडिकल स्टोर की आड़ लेकर चला कर लोगो की जान से प्रेक्टिस कर रहै है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

कार्यवाही के बाद भी नही सुधरा झोलाछाप डॉक्टर जगह बदल कर खोल दी अवैध क्लिनिक – आप को बता दे की कपिस्दा के झोलाछाप डॉक्टर कर्ष के द्वारा बिना नर्सिंग होम एक्ट के नियम का पालन किये बिना था स्वास्थ्य विभाग के अनमति के अवैध तरीके से लंबे समय से क्लिनिक का संचालन किया जा रहा था इसकी सिकायत के बाद झोलाछाप डॉक्टर कर्ष के क्लिनिक को स्वास्थ्य विभाग ने सील कर दिया था और लोगो का इलाज करने से मना किया था पर झोलाछाप डॉक्टर कर्ष ने पुन्ह अवैध तरीके से क्लिनिक खोल कर लोगो का इलाज कर रहा है और लोगो की जान से खिलवाड़ करने कोई कसर नही छोड रहा है बताया जा रहा है

नब्ज टटोलकर करते है झोलाछाप डॉक्टर इलाज – बार-बार बदल रहे मौसम चलते क्षेत्र में कई प्रकार की बीमारियां पनप रही हैं और झोलाछाप डॉक्टर अभी से सक्रिय हो गए हैं जो नब्ज टटोलकर लोगों को टेबलेट, इंजेक्शन दे रहे हैं। इसके एवज में मोटी रकम वसूलकर अपनी जेबे भरने में लगे हुए हैं। छोटी बीमारी हो या बड़ी सभी एक जैसी दवाएं देते हैं, जिस कारण लोगों की हालत और भी बिगड़ जाती है, फिर सीधे बड़े अस्पताल का रूख करते है, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। फिर भी जिम्मेदार अधिकारी ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों के विरूद्ध कार्यवाही करने में असक्षम दिख रहे हैं। बताता जा रहा है कि कर्ष डाक्टर के इलाज से कई लोगों की जान तक जाने की बात सामने आ चुकी है पर झोलाछाप डॉक्टर कर्ष सुधरने का नाम नहीं ले रहा है और मेडिकल की आड़ में अपना अवैध क्लिनिक का संचालन कपिस्दा में अपने घर में कर रहा है

Related Articles