चांपा/बेहराडीह। राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के सुअवसर पर वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह में दोपहर 1:30 बजे से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह में बहेराडीह गांव के पांचवीं, आठवीं, दसवीं और बारहवीं कक्षा में पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान प्रतिवर्ष राष्ट्रीय पर्व पर वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में प्रदान किया जाता है।
किसान स्कूल के संचालक दीनदयाल यादव ने बताया कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह में दोपहर 1:30 बजे प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत के सीईओ गोकुल रावटे होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमरीद गांव के पुजारी गुरुजी रामकृष्ण वैष्णव करेंगे।विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य गगन जयपुरिया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया, युवा आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष कार्तिकेश्वर स्वर्णकार, पर्वतारोही अमिता श्रीवास, वेटलिफ्टर धनंजय यादव, नेशनल फ्रंट ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन के जिलाध्यक्ष चुड़ामणि राठौर, समाजसेवी डॉ. सुरेश कुमार देवांगन, जिला ब्यापार व उद्योग केंद्र के डीआरपी संतोष कुमार शुक्ला मौजूद रहेंगे।