रायगढ़। गुरुवार को रायगढ़ तहसीलदार लोमस मिरी के साथ मारपीट और झूमाझटी की की घटना के बाद मामला गर्माया गया। दरअसल तहसीलदार मिरी गुरुवार को अपने बच्चें को ट्यूशन छोड़ने के लिए जिला पंचायत के पीछे में पहुंचे हुए थे। तभी तहसीलदार कार बेक करने के दौरान वहां रहने वाले मजदूर संघ के गौरीशंकर और राज शर्मा दोनों का तहसीलदार के साथ विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों बाप-बेटे ने तहसीलदार से झूमाझटकी करना शुरु कर दिया । तहसीलदार से दुर्व्यहार करने वाले 1 दोनों को पुलिस ने देर रात को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें उसके पिता और बेटे के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत गैर जमानतीय धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
चक्रधर नगर पुलिस के अनुसार जिला पंचायत के पीछे गौरीशंकर शर्मा और राज शर्मा के खिलाफ देर रात को एफआईआर दर्ज किया गया है, मामले में धारा 294 अश्लील करना, धारा 323 स्वेच्छा से चोट पहुंचाने के लिए, धारा 506 जान से मारने की धमकी, धारा 325 एससी और एसटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
राजस्व विभाग के कर्मचारियों का कहना हैं कि विवाद बढ़ने की वजह यह थी कि शर्मा और उसके पुत्र ने तहसीलदार लोमस मिरी की पत्नी का मोबाइल को छिन लिया, उनके साथ भी बदतमीजी करना शुरु कर दिया था, इसी बात को लेकर तहसीलदार आक्रोशित हो गए। हंगामा भी बढ़ गया, इसी समय पुलिस और राजस्व विभाग का अमला मौके में पहुंच गये। नहीं तो विवाद और बढ़ जाता, फिर मामला जैसे तैसे कर शांत कराया गया। फिर तहसीलदार को थाने लाया गया, उनकी पत्नी और बच्चों को घर भेजा गया ।