Uncategorized

तहसीलदार से विवाद! झूमाझटकी और मारपीट, बाप-बेटे पर हुई कार्रवाई …

img 20240614 wa00032851063787617739119 Console Corptech

रायगढ़। गुरुवार को रायगढ़ तहसीलदार लोमस मिरी के साथ मारपीट और झूमाझटी की की घटना के बाद मामला गर्माया गया। दरअसल तहसीलदार मिरी गुरुवार को अपने बच्चें को ट्यूशन छोड़ने के लिए जिला पंचायत के पीछे में पहुंचे हुए थे। तभी तहसीलदार कार बेक करने के दौरान वहां रहने वाले मजदूर संघ के गौरीशंकर और राज शर्मा दोनों का तहसीलदार के साथ विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों बाप-बेटे ने तहसीलदार से झूमाझटकी करना शुरु कर दिया । तहसीलदार से दुर्व्यहार करने वाले 1 दोनों को पुलिस ने देर रात को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें उसके पिता और बेटे के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत गैर जमानतीय धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

चक्रधर नगर पुलिस के अनुसार जिला पंचायत के पीछे गौरीशंकर शर्मा और राज शर्मा के खिलाफ देर रात को एफआईआर दर्ज किया गया है, मामले में धारा 294 अश्लील करना, धारा 323 स्वेच्छा से चोट पहुंचाने के लिए, धारा 506 जान से मारने की धमकी, धारा 325 एससी और एसटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

राजस्व विभाग के कर्मचारियों का कहना हैं कि विवाद बढ़ने की वजह यह थी कि शर्मा और उसके पुत्र ने तहसीलदार लोमस मिरी की पत्नी का मोबाइल को छिन लिया, उनके साथ भी बदतमीजी करना शुरु कर दिया था, इसी बात को लेकर तहसीलदार आक्रोशित हो गए। हंगामा भी बढ़ गया, इसी समय पुलिस और राजस्व विभाग का अमला मौके में पहुंच गये। नहीं तो विवाद और बढ़ जाता, फिर मामला जैसे तैसे कर शांत कराया गया। फिर तहसीलदार को थाने लाया गया, उनकी पत्नी और बच्चों को घर भेजा गया ।

Related Articles