छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

सतनामी समाज की बैठक में हुई कई मुद्दों पर खास चर्चा, परिचय सम्मेलन 29 जनवरी…

जांजगीर चांपा। सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति जिला जांजगीर चांपा एवं शक्ति जिला की संयुक्त बैठक सतनाम भवन गुरु घासीदास स्मारक स्थल एवं मिनीमाता सभा स्थल लछनपुर केराझेरिया चांपा में 30 दिसंबर दिन बुधवार समय 12:30 बजे से परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की तेल चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं जोड़ा जैतखाम पर श्रीफल तोड़कर बैठक प्रारंभ किया गया।

pratik Console Corptech

बैठक में सतनामी समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन जांजगीर-चांपा जिला एवं शक्ति जिला का संयुक्त रूप से 29 जनवरी दिन रविवार स्थान शारदा मंगलम जांजगीर में करने का निर्णय लिया और आगामी वर्ष में जांजगीर चांपा एवं शक्ति जिला में परिचय सम्मेलन का विस्तार कर परिचय सम्मेलन कराया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष उतित भारद्वाज जिला उपाध्यक्ष सुखराम मधुकर जिला मीडिया प्रभारी डॉ ललित कुर्रे अशोक बघेल सुखदेव खुटे दिलीप बर्मन मोहर साय रत्नाकर आनंद कुर्रे अनिल अजगल्ले हरि शंकर दिनकर सुमित सोनकर पूरन रात्रे घसिया राम बंजारे अनीता धृतलहरे चंद्रकांत रात्रे आदि उपस्थित रहे। उक्त बातों की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी डॉ ललित कुर्रे ने दी।

Related Articles