Uncategorized

शा.उ.मा.वि. बरपाली में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया …

img 20241114 wa0062411973052770041867 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। आज शा.उ.मा.वि. बरपाली चाम्पा में बाल उत्सव का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।इस कार्यक्रम में सभी बच्चों ने अपनी सहभागिता का परिचय दिया। कार्यक्रम में शाला प्रबंधन के सदस्य गण उपस्थित रहे । माध्यमिक शाला बरपाली के शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष प्रताप सराफ ने बाल दिवस पर बच्चों की उत्साह और लगन को देखकर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि नन्हे नन्हे बच्चों ने कितने उत्साह और उमंग के साथ तरह तरह के व्यंजन बनाकर अपनी पाक कला का प्रदर्शन किया जो सराहनीय है।बच्चों के प्रति स्नेह रखने वाले अमरजीत खट्कर ने तिमाही परीक्षा में उत्कृष्ट नम्बर में उत्तीर्ण 40 विद्यार्थी को पेंन से पुरूष्कृत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना किए। पुरुस्कार की कड़ी में सेवा भावी अनिल गोयल ने कक्षा 10वीं में तिमाही परीक्षा में 50 %से कम अंक पाए विद्यार्थी 100 कापी प्रदान किया गया।जिसे प्रत्येक कमजोर विद्यार्थी को को दो दो कापी देकर उत्साहवर्धन किया गया।जिसमें बच्चों को प्रश्न बैंक के प्रश्न हल करने को कहा गया।अक्षर साहित्य परिषद चाम्पा के साहित्यकार श्रीमती कल्याणी केसरवानी ने बच्चों को बेटी को ईश्वर का अनुपंम उपहार बताते हुए बेटीयों की सदैव सम्मान और आदर करते रहने को प्रेरणा दिए ।श्रीमती शारदा गोपाल ने बाल दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाल दिवस चाचा नेहरू की जन्म दिवस को याद में मनाते हैं और नेहरू जी की बच्चों को स्नेह को याद करते हैं।हमें बच्चों को सदैव प्रेम,स्नेह करते हुए शिक्षा देना चाहिए।अंत प्राचार्य लक्ष्मी प्रसाद सोनी ने सभी बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि शिक्षा ही है जो बच्चों को चाचा नेहरु ,महात्मा गांधी जैसे आदर्श व्यक्ति बनाता है।इस कार्यक्रम को सफल बनाने और भव्यता प्रदान करने में शाला के व्याख्याता श्रीमती गौरी भूमि मेडम और श्रीमती अनुराधा मेडम की भूमिका सराहनीय रही । कार्यक्रम का सफल संचालन राजेश राठौर व्याख्याता द्वारा किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

इस कार्यक्रम में श्रीमती प्रमिला कंवर, श्रीमती अंजू मेडम,कु अन्नु मेडम, श्रीमती सुनिता मेडम , श्रीमती करमेला खा-खा, संत कुमार जोशी, सोहन साहू, कृष्ण कुमार देवांगन,कमलेश शुक्ला, चंन्द्र प्रकाश यादव,कौशलेश सिंह क्षत्री और बी एड के प्रशिक्षार्थीयों की उपस्थित रही

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles