जांजगीर-चांपा। लम्बे समय से वेतन विसंगति दूर किए जाने की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे लिपिकों ने एक बार फिर आंदोलन का एलान किया है।छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ जांजगीर चांपा के जिलाध्यक्ष विशाल वैभव ने बताया कि 23 अगस्त को भोजनावकाश में मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को मांग पत्र दिया गया है। आगामी 30 अगस्त को रायपुर में प्रांतस्तरीय बैठक में आगामी आंदोलन को लेकर रणनीति तैयार किया जाएगा।
संघ के उप प्रांताध्यक्ष कौशलेष सिंह छत्रिय एवं प्रांतीय संगठन सचिव रवि प्रकाश दुबे ने बताया कि प्रांतीय संगठन के निर्देश पर प्रदेश स्तर पर वेतन विसंगति दूर किए जाने को लेकर आंदोलन किया जाएगा। प्रांतीय निकाय द्वारा प्राप्त निर्देश से आज 23 अगस्त को भोजनावकाश के दौरान लिपिक संघ पदाधिकारी और जिले के लिपिक कर्मचारी कलेक्टर कार्यालय के सामने अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री के नाम मांग पत्र दिया गया है।
जिले के जिलाध्यक्ष विशाल वैभव के अनुसार वेतन विसंगति दूर किए जाने के लिए लिपिक संवर्ग ने लम्बे समय से आवाज बुलंद किया है। आश्वासन के बावजूद आज तक लिपिकों की मांग को गंभीरता से नहीं लिया गया। भाजपा ने वादा किया था कि सरकार बनने के मात्र 100 दिनों के अन्दर मोदी गारंटी के तहत लिपिकों की मांग को तत्काल पूरा किया जाएगा। 9 महीने बाद भी लिपिकों की मांग को पूरा नहीं किया गया।
जिला उपाध्यक्ष सतीश राठौर ने बताया कि जब तक सरकार लिपिकों की मांग को गंभीरता से लेकर पूरा नहीं करती है। आंदोलन को तेज से तेज किया जाएगा।प्रांतीय संगठन के दिशा निर्देश पर आंदोलन के पहले चरण में भोजनावकाश के दौरान सरकार के नाम मांग पत्र दिया गया है। 30 अगस्त को रायपुर में संगठन की बैठक होगी। इस दौरान आगामी आंदोलन को लेकर रणनीतियों पर चर्चा होगी। हमें पूरा विश्वास है कि सरकार हमारी मांगो पर गंभीरता से विचार करेगी। अन्य संवर्ग के कर्मचारियो की तरह ही लिपिकों के वेतन विसंगति को गंभीरता से दूर किया जाए।अन्यथा लिपिकों के सामने उग्र आंदोलन के अलावा कोई रास्ता नहीं बचता है।
ज्ञापन सौपने में उप प्रांताध्यक्ष कोशलेष सिंह, प्रदेश संगठन सचिव रवि प्रकाश दुबे, जिला उपाध्यक्ष सतीश राठौर, चीतेश साहू, स्वास्थ्य विभागीय समिति अध्यक्ष प्रवीण तिवारी, शिक्षा विभागीय समिति अध्यक्ष आशुतोष सिंह, जिला मीडिया प्रभारी आशीष राज पाटले, संतोष तिवारी, लक्ष्मीनारायण भैना, श्याम कुमार पाटकर, शैलेंद्र यादव,संजय कुमार कोरी, भोलेनाथ यादव, आशुतोष राठौर, एस डी मानिकपुरी, बृजेश कौशिक, प्रकाश राठौर सहित भारी संख्या में लिपिक उपस्थित रहे।