Uncategorized

चांपा शहर में जनसहयोग से लगाए गए CCTV कैमरा के माध्यम से स्कूटी चोर पकड़ाया …

img 20240922 wa00278840969785581845899 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। जिले में चोरी पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला द्वारा सभी थानों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। चांपा पुलिस को नगर में जनसहयोग से लगाए गए सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से एक स्कूटी चोर को पकड़ने में सफलता मिली है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी प्रवीण कुमार शर्मा निवासी रेस्ट हाउस के पास स्टेशन रोड चापा जो दिनांक 18 सितम्बर के दोपहर करीब 22.00 बजे से 23.30 बजे के मध्य घर के सामने स्कूटी क्रमांक CG11-BK 0669 को खड़ा किया था। कुछ देर बाद देखा तो उक्त स्कूटी नही था, कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना चांपा में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।चांपा पुलिस द्वारा स्कूटी एवं अज्ञात आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही थी, तथा जन सहयोग से चांपा शहर में लगे सीसीटीवी कैमरा को बारीकी से चेक किया जा रहा था। इसी क्रम में मुखबिर सूचना मिला की आरोपी भुवन लाल देवांगन निवासी चांपा द्वारा चोरी का स्कूटी रखा है की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल एवम SDOP चाम्पा यदुमणि सिदार के कुशल मार्गदर्शन में रेड कार्यवाही कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर मेमोरेण्डम लिया जाकर चोरी किये गये स्कूटी क्रमांक CG11BK 0669 को बरामद कर आरोपी के विरूद्ध धारा 303(2) BNS के तहत की गई कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

WhatsApp Image 2026 01 02 at 18.12.34 1 Console Corptech

उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक डा. नरेश कुमार पटेल थाना प्रभारी चांपा, ASI बाबू लाल दिवाकर, प्रधान आर. विरेंद्र कुमार टंडन, आर. वीरेश सिंह, नितिन द्ववेदी, माखन साहू, खेम चरण राठौर, गोपेश्वर सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles