Uncategorized

खेल ही जीवन का आधार है, खेल से अनुशासन सीखने को मिलता है – सांसद जांगड़े …

img 20240831 wa0016281292874107903870896395 Console Corptech

चांपा। तिलभाण्डेश्वर बालकल्याण समिति चांपा द्वारा संचालित स. शि. म. उ. मा. वि.चांपा में विद्याभारती की योजनानुसार सरस्वती शिक्षा संस्थान छ.ग. के संयोजत्कव में प्रांतीय जूडो/कुटरास/ताइक्वांण्डो/कराते खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआसमापन समारोह के मुख्य अतिथी सांसद कमलेश जांगड़े चाँपा, विशिष्ट अतिथी कमल लाल देवांगन पूर्व अध्यक्ष हथकरघा विकास एवं अध्यक्षता चन्द्रकिशोर श्रीवास्तव थे। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष हनुमान प्रसाद देवांगन व्यवस्थापक माननीय डॉ. शाति कुमार सोनी, एवं विद्यालय के प्राचार्य अश्विनी कुमार कश्यप मंचासीन थे।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

अतिथीयों का तिलक लगाकर स्वागत प्रधानचार्य कृष्णकुमार पाण्डेय द्वारा किया गया। खेल प्रतिवेदन दिवाकर स्वर्णकार प्रान्त खेलकूद प्रमुख द्वारा प्रस्तुत किया गया, इन्होने बताया कि पूरे छत्तीसगढ़ प्रान्त से कुल 200 प्रतिभागी सम्मिलित हुए विजयी प्रतिभागी 31 अगस्त से 2 सितंबर तक चलने वाले क्षेत्रीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे । इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद कमलेश जांगड़े ने कहा कि खेल से अनुशासन आता है ये जीवन का आधार है, स.शि.मं, पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी अग्रणी है। शिशु मंदिर में पढ़ने वाले भैया बहिन संस्कार के अलावा खेल में भी आगे है ये देखकर ख़ुशी होती है
विशिष्ट अतिथी कमल लाल देवांगन ने कहा कि हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल आवश्यक है, खेल में तो हार-जीत लगी रहती है लेकिन सभी बच्चों को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए।कार्यक्रम के अध्यक्ष चंद्रकिशोर श्रीवास्तव ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर के भैया बहिन हर प्रकार से अपना सर्वागीण विकास कर रहे है चाहे वो ज्ञान विज्ञान का क्षेत्र हो या खेलकूद का, इसी से प्रेरणा लेकर हमारे भैया बहिन जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी होते है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

इस अवसर पर रवीन्द्र कुमार सरॉफ जिला खेल प्रतिनिधि, नन्द कुमार देवांगन, प्रधानाचार्य कृष्णकुमार पाण्डेय, रविशंकर गबेल प्रतिभागी भैया-बहन के साथ-साथ सरस्वती सेवा मण्डल चांपा के पदाधिकारी, आचार्य बन्धु भगिनी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन ललिता तिवारी एवं आभार प्राचार्य अश्विनी कुमार कश्यप द्वारा किया गया। उक्त जानकारी प्रचार प्रसार प्रमुख शुभांशु मिश्रा ने दी

Related Articles