Uncategorized

श्री रामलला दर्शन के लिए जिले के 187 श्रद्धालु हुए रवाना,विधायक ने बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना …

img 20240903 wa00176793634145714804397 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। श्री रामलला दर्शन योजना के तहत बिलासपुर के रेलवे स्टेशन से अयोध्या जाने वाली विशेष ट्रेन के लिए आज जिले के 187 राम भक्तों की टोली रवाना हुई। इस अवसर पर आज खोखरा चौक जांजगीर में विधायक ब्यास नारायण कश्यप, जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे एवं विभिन्न जनप्रतिनिधि ने राम भक्तों को जांजगीर से रेलवे स्टेशन बिलासपुर तक ले जाने वाली बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptechmahendra Console Corptech
img 20240903 wa00196016773664660606539 Console Corptech

श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) योजना के तहत श्री रामलला दर्शन के दर्शन के लिए जा रहे जांजगीर के मनोद कुमार राठौर ने कहा कि अयोध्या धाम जाने के लिए वह बहुत खुश और उत्साहित हैं। आज हम अयोध्या के लिए रवाना हो रहे है और हमे बहुत खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि भगवान राम लला के दर्शन का सौभाग्य जो मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया है उसके लिए मैं मुख्यमंत्री को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं।इसके साथ ही अन्य श्रद्धालु श्रीमती शांति यादव,सीता राठौर, श्रीमती सन्तोषी राठौर,धनाराम राठौर, श्रीमती जानकी बाई,रमेश थवाईत, श्रीमती उमा थवाईत ने इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाले छत्तीसगढ़ सरकार को हृदय से धन्यवाद भी ज्ञापित किया।

rajangupta Console Corptech

इस अवसर पर जनपद पंचायत नवागढ़ अध्यक्ष श्रीमती प्रीति देवी सिंह, गुलाब सिंह चंदेल, पार्षद अमित कश्यप, पूर्व पार्षद अजीत गढ़वाल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles