Uncategorized

मुस्लिम समाज द्वारा रायपुर जिले के आरंग में हुए मॉब लिचिंग के विरोध में राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन …

img 20240612 wa00376020237209017987144 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। मुस्लिम समाज के लोगों ने आज कलेक्टर आकाश छिकारा से मुलाकात कर रायपुर जिले के आरंग में हुए मॉब लिचिंग के विरोध में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा है कि रायपुर जिले के आरंग में बीते 6 व 7 जून की दरमियानी रात उत्तरप्रदेश के दो अल्पसंख्यक युवकों मॉब लिचिंग हत्या हो गई। वहीं एक युवक को गंभीर अवस्था में पहुंचा दिया गया, जो अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। कुछ लोगों ने तस्करी के आरोप में दोनों युवकों को मारकर नदी में फेंक दिया गया। वहीं तीसरे को मरा हुआ समझकर आरोपी भाग निकले। आरंग पुलिस इस मामले में हीलाहवाला दे रही है। छत्तीसगढ़ की पहली ऐसी घटना है, जिससे मानवता शर्मसार हो गई है। ज्ञापन में जांजगीर चांपा जिले के मुस्लिम समाज के पदाधिकारियों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए धारा 302, 307, 34, 147, 148 व 149 और सौहार्दपूर्ण वातावरण को दूषित करने की धारा दर्ज किया जाए। उन्होंने ज्ञापन में कहा है कि हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में ओडिशा के कटक विधानसभा से जीत दर्ज करने वाली एक महिला के विधानसभा में मुट्ठी भर मुस्लिमों ने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया था, जो खबर 10 जून प्रतिष्ठत अखबारों में प्रकाशित हुआ था। इन पर भी देशद्रोह का मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में मो इब्राहिम मेमन ,मो इमरान खान , मो रफीक सिद्दीकी ,सलिम सिद्दीकी ,मो अनवर खान ,मो फ़ैज़ अहमद ,पप्पू खान ,अब्दुल रशीद ,मो शरीफ कुरेशी,मंजूर आलम, मो रफीक खान ,मंजूर अली,मो आरिफ खान ,मो सलामुद्दीन ,इरशाद बाबा,मो रसूल ,मो गुलाम खान ,मंजूर अली सहित अन्य लोग शामिल है।

Related Articles