Uncategorized

चांपा थाना में शांति समिति की बैठक में नदारद रहे चांपा के जनप्रतिनिधि,किया शांति समिति की बैठक का विरोध …

img 20240906 wa00953836167967405913016 Console Corptech

चांपा। थाने में विगत दिनों हुए शांति समिति की बैठक में चांपा नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत, नगर पालिका उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन सहित समस्त पार्षदगणों ने बैठक का विरोध किया और बैठक में उपस्थित नही हुए।इसका कारण यह है कि शांति समिति की बैठक में बुला लेते है राय मशवरा लिया जाता है और करते सिर्फ अपनी मनमर्जी का है

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

आपको बता दें कि विगत दिनों चांपा थाने में गणेश उत्सव को लेकर शांति समिति की बैठक बुलाई गई थी। जिसमे चांपा एसडीएम निरनिधि नन्देहा,तहसीलदार पुलकित साहू,थाना चांपा के अधिकारी एवं स्टाफ सहित नगर के गणमान्य नागरिक एवं गणेश उत्सव समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।गणेश उत्सव से सम्बंधित समितियों को शासन-प्रशासन के गाइडलाइन को आवगत कराया गया एवं नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने अपील की गई।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
img 20240906 wa00966018028149434764070 Console Corptech

इस सम्बंध में नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत का कहना है कि जनता के बीच में जनप्रतिनिधियों को रहना है,जनता की बातों को जनप्रतिनिधि के द्वारा थाने में अवगत कराया जाता है।वे अपनी मनमर्जी करते है।ऐसा ही एक घटना विगत माह कृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रम में रात 10 बजे के बाद डीजे को बंद कराया गया।बन्द करने के बाद डीजे वापस जाने लगा तो जबदस्ती उनपर कार्यवाही की गई।जब जनप्रतिनिधियों के द्वारा उन्हें अवगत कराया गया उसके बाद भी नही माने।इस तरह के रवैये से सभी जनप्रतिनिधि में रोष है जब उन्हें अपनी ही मर्जी चलानी है तो अब क्या कहना।

Related Articles