चांपा थाना में शांति समिति की बैठक में नदारद रहे चांपा के जनप्रतिनिधि,किया शांति समिति की बैठक का विरोध …
चांपा। थाने में विगत दिनों हुए शांति समिति की बैठक में चांपा नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत, नगर पालिका उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन सहित समस्त पार्षदगणों ने बैठक का विरोध किया और बैठक में उपस्थित नही हुए।इसका कारण यह है कि शांति समिति की बैठक में बुला लेते है राय मशवरा लिया जाता है और करते सिर्फ अपनी मनमर्जी का है।
आपको बता दें कि विगत दिनों चांपा थाने में गणेश उत्सव को लेकर शांति समिति की बैठक बुलाई गई थी। जिसमे चांपा एसडीएम निरनिधि नन्देहा,तहसीलदार पुलकित साहू,थाना चांपा के अधिकारी एवं स्टाफ सहित नगर के गणमान्य नागरिक एवं गणेश उत्सव समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।गणेश उत्सव से सम्बंधित समितियों को शासन-प्रशासन के गाइडलाइन को आवगत कराया गया एवं नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने अपील की गई।
इस सम्बंध में नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत का कहना है कि जनता के बीच में जनप्रतिनिधियों को रहना है,जनता की बातों को जनप्रतिनिधि के द्वारा थाने में अवगत कराया जाता है।वे अपनी मनमर्जी करते है।ऐसा ही एक घटना विगत माह कृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रम में रात 10 बजे के बाद डीजे को बंद कराया गया।बन्द करने के बाद डीजे वापस जाने लगा तो जबदस्ती उनपर कार्यवाही की गई।जब जनप्रतिनिधियों के द्वारा उन्हें अवगत कराया गया उसके बाद भी नही माने।इस तरह के रवैये से सभी जनप्रतिनिधि में रोष है जब उन्हें अपनी ही मर्जी चलानी है तो अब क्या कहना।