Uncategorized

ग्राम कुरदा में गणित व भौतिकी के टीचरों का भारी विरोध, किया हटाने की मांग …

img 20240909 wa00482521138440079636328 Console Corptech

चांपा। ग्राम कुरदा चाम्पा के शा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गणित के शिक्षक श्री राकेश शर्मा व फिजिक्स की शिक्षिका श्रीमती रीता प्रधान के द्वारा मनमानी ढंग से पढ़ाई कराई जा रही है जिससे छात्र-छात्राओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि 17-18 वर्षों से दोनों एक ही स्थान पर जमे हुए हैं जिसके कारण उनका मनोबल बढ़ा हुआ है।

गणित के व्याख्याता राकेश शर्मा मनमानी ढंग से स्कूल आते हैं विद्यालय में 2006 से अनियमित रूप से विद्यालय आते हैं छात्रों के द्वारा विषयगत प्रश्न पूछने पर उनका समाधान ना करके उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है एवं मेधावी छात्रों का भी प्रायोगिक परीक्षा में जानबूझकर बहुत ही कम अंक दिया जाता है। इनके द्वारा अध्यनरत छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है जिसे 2018 में उत्तीर्ण हुई छात्रा दुर्गेश्वरी बरेठ नामक छात्रा के रिजल्ट को देखकर समझा जा सकता है उन्होंने गणित के सैद्धांतिक में 75 में से 73 अंक प्राप्त करने पर भी उसे प्रयोगिक में 25 में से मात्र 16 अंक ही दिया गया था जबकि अन्य विषयों पर उनके 25 में 25 अंक प्राप्त हुए थे। उन्होंने कुल 600 अंक में से 552 अंक के साथ 92% प्राप्त किया था सबसे बड़ी बात यह है की गणित के शिक्षक होने के बावजूद भी बिना चॉक का इस्तेमाल किये और बिना ब्लैक बोर्ड का प्रयोग किया कुर्सी पर बैठकर ही आधी अधूरी पढ़ाई कराई जाती है और सिलेबस तो पूरा ही नहीं किया जाता।

img 20240909 wa00477325672262395595208 Console Corptech

बच्चों की यह भी शिकायत है कि उनके व्यवहार से सभी डरे सहमें रहते हैं और प्रश्न पूछने में संकोच करते हैं। गणित विषय चयन करने से भी जबरदस्ती मना किया जाता है जिसके कारण कई छात्र अपने विषय का मनपसंद चुनाव नहीं कर पाते।
ज्ञात हो कि पालक शिक्षक सम्मेलन में पालकों द्वारा इनका भारी विरोध किया गया था साथ ही शिकायत भी की गई थी जिसका निराकरण 1 महीने से ऊपर हो जाने के बावजूद भी नहीं हुआ है अन्य पालकों द्वारा उनकी लिखित में भी शिकायत की जा चुकी है।

इसी इसी प्रकार भौतिक की शिक्षिका रितु प्रधान के द्वारा भी सही ढंग से पढ़ाई नहीं कराई जाती एवं प्रश्न पूछने पर मनमानी ढंग से जवाब दिया जाता है। प्राचार्य से पूछने पर उनकी तबीयत का हवाला देकर बात को नजर अंदाज कर दिया जाता है। कुरदा में कई वर्षों से दो महत्वपूर्ण विषयों की पढ़ाई की समस्या का दंश रहे बच्चों के लिए यह अभिशाप की तरह है।इन सभी समस्याओं से बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है सिलेबस पूरा नहीं हो पाने के कारण उन्हें बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जिसका विरोध करते हुए पुनः ग्राम के पालकों व ग्राम प्रमुख ने जन दर्शन कलेक्टरेट में जाकर शिकायत की है व जल्द से जल्द दोनों व्याख्याता को हटाने की मांग की है अन्यथा आगे की कार्यवाही व विरोध करने के लिए ग्रामवासी नहीं चूकेंगे।

Related Articles