छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

धरना स्थगित : ओव्हरब्रिज, फुट ओवरब्रिज एवं एक्सप्रेस ट्रेन स्टॉपेज की मांगों पर मिला प्रशासन का लिखित आश्वासन …

img 20250508 1104071313611128477112786 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। नैला रेलवे फाटक पर ओव्हरब्रिज, नहरिया बाबाजी मंदिर के पास फुट ओवरब्रिज एवं एक्सप्रेस गाड़ियों के स्टॉपेज की मांग को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। यह निर्णय जिला प्रशासन एवं रेल प्रशासन द्वारा 15 अगस्त 2025 तक निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिखित आश्वासन के बाद लिया गया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

धरने का नेतृत्व कर रहे जांजगीर-चांपा विधायक व्यास कश्यप की उपस्थिति में उच्च विश्राम गृह जांजगीर में आयोजित लंबी मैराथन बैठक में प्रमुख मांगों पर बिंदुवार विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में एसडीएम सुब्रत प्रधान, तहसीलदार राजकुमार मराबी, तहसीलदार वर्षा अग्रवाल तथा रेलवे के विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में नगर पालिका पार्षद अरमान खान, विधायक प्रतिनिधि अभिषेक सिंह तथा पूर्व अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति केदार सिंह राठौर भी उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

बैठक में जनहित की मांगों को तार्किक ढंग से रखते हुए विधायक ने प्रशासनिक अधिकारियों को आम जनता की समस्याओं से अवगत कराया। इसके पश्चात प्रशासन और रेलवे विभाग की ओर से आश्वासन दिया गया कि सभी निर्माण कार्य 15 अगस्त 2025 तक प्रारंभ कर दिए जाएंगे। इस आश्वासन को लिखित व स्वहस्ताक्षरित रूप में सौंपा गया।

लिखित आश्वासन प्राप्त होने के बाद विधायक व्यास कश्यप ने 7 मई से जारी धरना को 8 मई से अस्थायी रूप से स्थगित करने की घोषणा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि तय समय सीमा में कार्य प्रारंभ नहीं हुआ, तो आंदोलन को फिर से तेज किया जाएगाअंत में विधायक ने धरना प्रदर्शन में सहयोग करने वाले सभी सहयोगियों, जनप्रतिनिधियों एवं जनसाधारण का आभार व्यक्त किया।

Related Articles