

अफरीद-चाम्पा। गौरव ग्राम अफरीद में सोमवार को मतदान के बाद मतगडऩा भी हो गई। जिसमें बिंदिया शाश्वत धर दीवान ने अपने निकटमत प्रतिद्वंदी चंद्रकला राठौर को 627 से अधिक मतों के अंतर से हराया। तीसरे क्रम में गंगा बनाफर रहीं। वहीं जनपद पंचायत क्षेत्र के लिए शिखा राठौर ने जीत दर्ज की। जीत के बाद गांव में विजयी रैली निकाल जीत का जश्न मनाया। गौरतलब है कि बम्हनीडीह ब्लाक के गौरव ग्राम अफरीद में प्रथम चरण का चुनाव सोमवार को हुआ। जिसमें जिला पंचायत, जनपद पंचायत, सरपंच व पंच पद के लिए चुनाव हुआ। सुबह से ही मतदान केंद्रों में भारी भीड़ लगी रही। शाम को तीन बजे तक मतदान होते रहा। मतदाता कतार में लगकर वोटिंग करते रहे। शाम 5 बजे मतों की गिनती हुई। जिसमें सरपंच पद के लिए बिंदिया शाश्वत धर दीवान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी चंद्रकला मोनू राठौर को 627 से अधिक मतों से हराया। जीत के बाद गांव में हर्ष का माहौल था। शाम को दीवान फैमिली ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ विजय जुलूश निकाला।

