
जांजगीर-चाम्पा। शिक्षक दिवस के अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक जांजगीर के मुख्य शाखा द्वारा जिला मुख्यालय के विभिन्न महाविद्यालय में पदस्थ शिक्षकों से मुलाकात कर उनको सम्मानित किया गया। इस दौरान भारतीय स्टेट बैंक जांजगीर के मुख्य प्रबंधक श्रीमती ज्योत्सना सिंह एवं अन्य एसबीआई. स्टाफ ने शासकीय कन्या महाविद्यालय, शासकीय टीसीएल महाविद्यालय एवं शासकीय पॉलीटेक्निक में शिक्षकों को उपहार प्रदान कर उनका सम्मानित किया एवं राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान की सराहना की।