Uncategorized

विधायक, कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों ने श्रमदान कर स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत …

img 20240917 wa00547538668085365035900 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने और लोगों को स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से आज शासकीय हाई स्कूल मैदान जांजगीर से कचहरी चौक जांजगीर तक स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech
img 20240917 wa00556362059543586934423 Console Corptech

रैली के पश्चात जांजगीर-चांपा विधायक ब्यास नारायण कश्यप, कलेक्टर आकाश छिकारा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने बुधवारी बाजार रोड में झाड़ू लगाकर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा की शुरुआत की। उन्होंने सभी जिलावासियों को स्वच्छता अभियान से जुड़ने की अपील की। अभियान के तहत सभी ने सामूहिक रूप से रैली में भाग लेकर नारा एवं पोस्टर-बैनर के माध्यम से साफ-सफाई, कूड़ा प्रबंधन और पर्यावरण की सुरक्षा से जुड़ने का संदेश दिया।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
img 20240917 wa00564634498170772301422 Console Corptech

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ब्यास नारायण कश्यप ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता को अपनाना चाहिए। गांवों, शहरों एवं प्रदेश को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए स्वच्छता को सामाजिक आंदोलन बनाने की जरूरत है। जन-जागरूकता से ही जिला स्वच्छ और सुंदर बनेगा। उन्होंने सभी को भगवान विश्वकर्मा जयंती की भी शुभकामनाएं दी। रैली के पश्चात कचहरी चौक के पास सभी ने अपने आस पास स्वच्छता बनाए रखने तथा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की शपथ ली।

Related Articles