Uncategorized

कलेक्टर-एसपी ने ली सड़क सुरक्षा समिति की बैठक,सुरक्षा और कानून व्यवस्था के संबंध में दिए आवश्यक निर्देश …

img 20240923 wa00298040226292648448822 Console Corptech

जांजगीर चांपा। कलेक्टर आकाश छिकारा एवं पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला ने सड़क सुरक्षा के संबंध में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की संयुक्त बैठक ली

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

बैठक में सड़कों पर अवैध कब्जाधारियों को हटाने, दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों का चिन्हांकन कर डिवाइडर, स्टॉपर, लाइट लगाने के निर्देश दिए। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विस्तार से चर्चा हुई। कलेक्टर ने सड़कों की मरम्मत और गड्ढों को भरने का काम तेजी से पूरा करने कहा है। ब्लैक स्पॉट और आवश्यक स्थानों पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाने, सड़कों से अतिक्रमण हटाए जाने, पार्किंग की व्यवस्था में सुधार किए जाने, सड़कों पर आवारा घूमने वाले पशुओं को हटाने और पशुपालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए।
बैठक आगामी त्यौहारों के दौरान सुरक्षा, कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सभी नवदुर्गा समिति के सदस्यों के साथ समन्वय बनाकर दुर्गा पंडाल के आसपास सुरक्षा के इंतजाम किए जाए।उन्होंने अवैध रेत खनन के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पर्वों के दौरान कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा के पर्याप्त बंदोबस्त किए जाएंगे साथ ही जुलूस में किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र लेकर नहीं चलने हैं और डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंधित रखने कहा। इस अवसर पर सर्व एसडीएम, सर्व एसडीओपी सहित तहसीलदार एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।

Related Articles