मुख्य मार्ग अवरुद्ध करने के मामले में जांजगीर पुलिस की सख्त कार्रवाई, 10 नामजद सहित अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज …



जांजगीर-चांपा। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर कोतवाली जांजगीर पुलिस ने मुख्य मार्ग अवरुद्ध करने के गंभीर मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए 10 नामजद आरोपियों एवं अन्य के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 02 जनवरी 2026 की रात्रि में आरोपियों द्वारा एक राय होकर जांजगीर स्थित नेताजी फर्नीचर दुकान के सामने मुख्य मार्ग पर शव रखकर मुआवजे की मांग को लेकर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया गया। इस दौरान आने-जाने वाले लोगों को रोका गया और लगभग 3 घंटे तक मुख्य मार्ग बाधित रहा, जिससे आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित संज्ञान लेते हुए आरोपियों कृष्ण टंडन, संजय रत्नाकर, मनीष गड़ेवाल, तरुण कश्यप, धीरेंद्र बौद्ध, सचिन सूर्यवंशी, दुर्गेश प्रधान, रामपाल दिनकर, सुरेंद्र रत्नाकर, हेमंत पैगवार एवं अन्य के विरुद्ध थाना जांजगीर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
पुलिस द्वारा बताया गया कि घटना में संलिप्त अन्य व्यक्तियों की पहचान की जा रही है तथा उनके विरुद्ध भी अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। जांजगीर-चांपा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था भंग करने एवं आमजन को असुविधा पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।








