जांजगीर-चांपा। हिन्दू राष्ट्र निर्माण प्रणेता एवं विश्व मानवता के रक्षक तथा हिन्दुओं के सार्वभौम धर्मगुरु श्रीगोवर्द्धनमठ पुरी पीठ ओड़िसा के 145 वें श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य पूज्यपाद स्वामी श्री निश्चलानन्द सरस्वतीजी महाराज का अंबिकापुर एक्सप्रेस द्वारा 30 सितम्बर दिन सोमवार को प्रात: 06:35 पर न्याय धानी माता शबरी की नगरी बिलासपुर के उसलापुर रेलवे स्टेशन पर मंगलमय पदार्पण हो रहा है।
रेलवे स्टेशन पर श्री शंकराचार्य स्वागत एवं सेवा समिति तथा शिष्यों द्वारा नगरवासियों की ओर से वैदिक परम्परा अनुरुप भव्य एवं आत्मीय स्वागत पश्चात पूज्य शंकराचार्यजी निवासस्थल, अशोक वाटिका, अशोक नगर, बिरकोना रोड प्रस्थान करेंगे जहां पर उनका 2 अक्टूबर के दोपहर तक प्रवास कार्यक्रम निर्धारित है। गौरतलब है कि पूज्य पुरी शंकराचार्यजी प्रति वर्ष गुरुपूर्णिमा के पश्चात श्रीगोवर्द्धनमठ पुरी में चातुर्मास्य व्यतीत करते हैं, तत्पश्चात उनका राष्ट्रोत्कर्ष अभियान अंतर्गत राष्ट्रव्यापी प्रवास निर्धारित रहता है। बिलासपुर वासियों का यह परम सौभाग्य है कि पितृपक्ष में पहली बार श्री शंकराचार्यजी का नगर आगमन हो रहा है। 30 सितम्बर एवं 1 अक्टूबर को प्रात: कालीन सत्र में 12 बजे से 2 बजे तक दर्शन, दीक्षा, हिन्दू राष्ट्र संगोष्ठी आयोजित है जिसमें उपस्थित सनातनी भक्त वृन्द धर्म, राष्ट्र और अध्यात्म से संबंधित जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। वहीं सायं कालीन सत्र में 5 से 7 बजे तक पुन: दर्शन एवं श्री शंकराचार्यजी के श्रीमुख से आध्यात्मिक संदेश श्रवण का सुअवसर सुलभ रहेगा। आगमन दिवस 30 सितम्बर को ही अपरान्ह 1.30 पर पत्रकार वार्ता आयोजित की गयी है।
2 अक्टूबर को अपरान्ह 2 बजे उसलापुर रेलवे स्टेशन से रेलमार्ग से आगरा प्रस्थान के पूर्व श्री शंकराचार्यजी का 12 बजे निवासस्थल पर दर्शन सुलभ रहेगा तथा 1 बजे अशोकवाटिका से उसलापुर प्रस्थान करेंगे ।उपरोक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील आदित्य वाहिनी आनंद वाहिनी ने की है।