
चांपा। भोजपुर चांपा की बोलबम सेवा समिति के 22 श्रद्धालु आज दोपहर बाबा बर्फानी (अमरनाथ) के दर्शन हेतु ट्रेन से रवाना हुए। समिति के सदस्यों का यह धार्मिक यात्रा सावन मास की पुण्य बेला में प्रारंभ हुई है, जो पूर्ण रूप से भोलेनाथ की कृपा और आस्था से ओतप्रोत रहेगी।
श्रद्धालुओं के चेहरों पर भक्ति और उत्साह की झलक देखते ही बन रही थी। भक्तों ने जयकारों के साथ यात्रा की शुरुआत की और बाबा बर्फानी से जीवन में शांति, सुख और समृद्धि की कामना की। यह यात्रा सावन माह के पवित्र अवसर पर की जा रही है, जब अमरनाथ यात्रा का विशेष धार्मिक महत्व होता है।

समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि यात्रा पूरी तरह से सुरक्षित और अनुशासित ढंग से होगी। सभी आवश्यक तैयारियाँ की जा चुकी हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
22 श्रद्धालु रवाना हुए बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए। ट्रेन से चांपा से हुई यात्रा की शुरुआर। सावन माह में भोलेनाथ के दर्शन का मिलेगा पुण्य लाभ। बोलबम सेवा समिति द्वारा समर्पित आयोजन