

चांपा। कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देशन में चांपा क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। तहसीलदार प्रशांत पटेल के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा क्षेत्र में औचक निरीक्षण कर रेत माफिया के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए।

निरीक्षण के दौरान रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण में संलिप्त एक रेत लोडर सहित कुल चार ट्रैक्टर जब्त किए गए। इसके अलावा 55 ट्रिप अवैध रूप से संग्रहित रेत भंडार को भी जब्त कर नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है।

प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से चांपा क्षेत्र में रेत माफिया के बीच हड़कंप मच गया है। तहसीलदार प्रशांत पटेल ने स्पष्ट किया कि अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ आगे भी अभियान निरंतर जारी रहेगा और दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे अवैध गतिविधियों की सूचना तत्काल प्रशासन को दें, ताकि प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण किया जा सके।





