Uncategorized

बाजार में भीड़भाड़ का फायदा उठाकर मोबाइल लूट करने वाले 3 आरोपी पकड़ाए …

img 20240929 wa00299015777361997103222 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देश पर बाजार में लगातार मोबाइल चोरी और लूटपाट पर अंकुश लगाने जिले की पुलिस कार्रवाई कर रही है।इसी क्रम में नवागढ़ पुलिस एवं साइबर टीम ने 3 आरोपियों को पकड़ा है जिसके पास से 3 नग मोबाइल फोन बरामद हुआ है।इसमें से 2 चोर झारखंड के है और एक सहयोगी ग्राम सुकली थाना जांजगीर का है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

मामले की संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी तिलेश्वर प्रसाद कश्यप निवासी हीरागढ़ के द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 28 .09.2024 को सब्जी खरीदने ग्राम सेमरा बाजार गया हुआ शाम करीबन 5:30 बजे सब्जी खरीद रहा था तभी दो अज्ञात व्यक्ति धक्का देकर प्रार्थी के जेब में रखें रियलमी कंपनी का एंड्राइड मोबाइल को लूट कर ले गए की रिपोर्ट पर नवागढ़ थाने में धारा 309,(4)BNS एवं इसी प्रकार प्रार्थी रामकुमार साहू निवासी कैथा थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ के द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 28.09.2024 को शाम करीबन 5:30 बजे सेमरा बाजार गया हुआ था बाजार में काफी भीड़ था दो अज्ञात व्यक्ति के द्वारा धक्का देकर ऊपर शर्ट की जेब में रखे रेडमी कंपनी का एंड्राइड मोबाइल को लूट कर ले गए बाजार में भीड़ होने से यह उसका पीछा नहीं कर पाया की रिपोर्ट पर थाना नवागढ़ में धारा 309(4) BNS कायम कर आरोपी पता साजी में लिया गया ।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
  • आरोपी – (01) मनोरंजन कुमार मंडल पिता सुदामा मंडल उम्र 24 वर्ष निवासी महाराजपुर बाजार थाना तालझाड़ी साहेबगंज झारखंड। (02) सूरज कुमार मंडल पिता बाबूलाल मंडल उम्र 30 वर्ष निवासी महाराजपुर नया टोला थाना तालझाड़ी साहेबगंज झारखंड। (03) परमेश्वर साथी पिता राम प्रसाद सारथी उम्र 27 वर्ष निवासी सुकली थाना जांजगीर जिला जांजगीर चांपा।

पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के जिले में बाजार में हो रही लगातार मोबाइल लूट की घटनाओं के प्रकरण में तत्काल कार्यवाही के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में साइबर टीम एवं थाना नवागढ़ पुलिस के द्वारा लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले के संबंध में पता तलाश किया जा रहा था की सूचना मिल की तीन व्यक्ति सेमरा बाजार तरफ से ऑटो में बैठकर जांजगीर की ओर भाग रहे हैं। तत्काल साइबर टीम के द्वारा झारखंड निवासी मनोरंजन कुमार मंडल, सूरज कुमार मंडल को पकड़कर उनसे पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन लिया गया।जिनके द्वारा अपने कथन में बताए कि पूर्व में मनोरंजन कुमार मंडल का भाई जिला जेल जांजगीर में मोबाइल चोरी/लूट के मामले में बंद है जिसे छुड़ाने के लिए मनोरंजन कुमार मंडल जांजगीर में लॉज में किराए पर रह रहा था। दिनांक 28 सितंबर को सूरज मंडल भी जांजगीर आया और मनोरंजन मंडल के साथ लूटपाट की योजना बनाए।मनोरंजन कुमार मंडल के द्वारा बताया गया कि परमेश्वर सारथी नाम का ऑटो चालक को जानता पहचानता है। जिसके साथ उठना बैठना तब परमेश्वर सारथी के द्वारा इनको सेमरा का बाजार आज होना बताएं तब यह दोनों परमेश्वर सारथी के साथ में उसके ऑटो में बैठकर ग्राम सेमरा आए और बाजार का भीड़ होने का इंतजार कर रहे थे।भीड़ भाड़ का फायदा उठा कर दो अलग-अलग लोगों का मोबाइल को लूटपाटकर बाजार से आटो में बैठकर भाग गए।मनोरंजन कुमार मंडल के पेश करने पर दो नग रियालमी कंपनी का एंड्राइड मोबाइल एवं आरोपी सूरज मंडल के पेश करने पर एक रेडामी कंपनी का एंड्राइड मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त ऑटो परमेश्वर सारथी से जप्त किया गया। कुल कीमती 2 लाख रुपए कर आरोपीयो को जप्त किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भास्कर शर्मा,सहायक उप निरीक्षक हीरालाल एक्का ,आरक्षक, कुलदीप खूंटे, महेश राज, चंद्रमडी कश्यप,साइबर सेल जांजगीर एवं थाना नवागढ़ स्टॉप का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles