Uncategorized

सरपंच-सचिव की फर्जी सील लगाकर कोल डिपो का बनाया अनापत्ति प्रमाण पत्र …

img 20250106 wa00234715374198093971933 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। ग्राम पंचायत लछनपुर और उदयबंद के आश्रित ग्राम देवरहा में फर्जी प्रस्ताव बना कर व सरपंच और सचिव की फर्जी सील मुहर लगाकर कोल डिपो के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र तैयार करने की शिकायत कलेक्टर से हुई है। कलेक्टोरेट पहुंची शिवसेना नेता दिलेश्वर विश्वकर्मा ने कहा कि मोहन कुमार अग्रवाल और मयंक अग्रवाल ने अपनी जमीन पर कोल डिपो लगाई है। कोल डिपो के लिए उसने सरपंच और सचिव नाम की सील मुहर से अनापत्ति प्रमाण पत्र तैयार कर जाली दस्तावेज बनाया है। गांव के पंचों या सरपंच किसी तरह का अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं लिया है। खुद ही कूटरचित हस्ताक्षर कर फर्जीवाड़ा कर रहा है। इसकी शिकायत जिला प्रशासन से कर मोहन कुमार अग्रवाल व उसके पुत्र पर अापराधिक प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। यदि सप्ताह भर के भीतर कार्रवाई नहीं होती है, तो शिवसेना कार्यकर्ताओ के साथ सामूहिक रूप से कलेक्टोरेट पहुंचकर आंदोलन करेंगे।

सरपंच ने कहा कि सरपंच के अलावा सचिव के नाम से भी फर्जी सील मुहर लगाकर अनापत्ति प्रमाण पत्र पर फर्जी दस्तखत मोहन कुमार अग्रवाल द्वारा किया गया है। शिवसेना जिला अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक को इसकी शिकायत भी की है।

कलेक्टर ने कहा कि लछनपुर और देवरहा में सरपंच की फर्जी सील का उपयोग कर अनापत्ति प्रमाण पत्र बनाने की शिकायत पर जांच कराएंगे। जांच के बाद निर्णय लेंगे।

Related Articles